रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली 43 साल की राइमा सेन आज भी सिंगल है , फिल्म ‘NRI वाइफ’ में जल्द ही आएगी नजर : देखे Photos

राइमा सेन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘NRI वाइफ’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री भी अहम रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस होने के अलावा दोनों में एक ओर समानता है। दोनों शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Raima Sen

आपको बता दे की राइमा सेन को मां मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन की तरह ही एक्टिंग में रुचि है, पर फिल्मी दुनिया में उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता हाथ नहीं लगी।

Mai web series actress Raima Sen sets internet on the fire with her bold look Raima Sen hot photos | Raima Sen Photos: 'माई' वेब सीरीज की ये हसीना है हद से

राइमा सेन ने हिंदी के अलावा बंगाली सिनेमा में काम किया है। एक्ट्रेस के पिता भरत देव वर्मा का संबंध त्रिपुरा की रॉयल फैमिली से है। मीडिया की माने तो , भरत देव वर्मा की मां इला देवी का कूच बिहार से गहरा ताल्लुक हैं। वे वहां की राजकुमारी थीं। इला देवी की छोटी बहन का नाम गायत्री देवी है जो जयपुर की महारानी थीं।

Alluring pictures of Raima Sen Pics | Alluring pictures of Raima Sen Photos | Alluring pictures of Raima Sen Portfolio Pics | Alluring pictures of Raima Sen Personal Photos - ETimes Photogallery

बता दे की राइमा सेन पहली बार फिल्म ‘गॉडमदर’ में नजर आई थीं, जो 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म फ्लॉप रही। फिल्म ‘दमन’ में रवीना टंडन की बेटी के रोल में राइमा सेन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। उन्हें ‘परिणीता’ और ‘कागज के फूल’ (2015) जैसी फिल्मों में देखा गया।

Raima Sen leaves nothing to the imagination in her topless photoshoot

 

राइमा सेन ने फिल्मों के बाद वेब सीरीज का रुख किया। वे ‘मेहमान’, ‘लव बाइट्स’ और ‘हैलो’ जैसी सीरीज में नजर आई हैं। बता दें कि राइमा की फिल्म ‘एनआरआई वाइफ’ 12 मई को रिलीज होगी।

Sen Sisters Riya And Raima Scorch The Internet With Super Hot Pictures

राइमा सेन अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने अपने एक टॉपलेस फोटोशूट को लेकर कहा था कि वे फोटोशूट के दौरान असहज नहीं थीं।

Exclusive! Raima Sen: When I started working on OTT, no star was interested and today OTTs do not need stars for their content

बता दे की 43 साल की राइमा ने अब तक शादी नहीं की है। वे कुंवारी हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं। हालांकि, राइमा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें सही वक्त और जगह पर उनका मिस्टर राइट मिल जाता है, तो वे शादी कर लेंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *