राहुल महाजन ने अपने से 18 साल छोटी लड़की से की है तीसरी शादी , जाने इनके राजनीति से लेकर निजी जीवन की कुछ अनसुनी बातें
दोस्तों , राहुल महाजन एक टीवी कलाकार और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए राजनेता हैं वें भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन के बेटे और सांसद पूनम महाजन के भाई हैं। आपको बता दे की बिग बॉस से लेकर कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके राहुल महाजन अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। साल 2018 में उन्होंने कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या से शादी की और आज वह शादी-शुदा लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे की कहानी –
राहुल महाजन भाजपा के पूर्व नेता प्रमोद महाजन और रेखा महाजन के बड़े बच्चे हैं । उनकी बहन पूनम महाजन मुंबई उत्तर मध्य से संसद सदस्य और भाजपा की राजनीतिज्ञ हैं । आपको बता दे की राहुल महाजन की इससे पहले दो शादियां फेल हो चुकी है , इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी की नताल्या से की जो उनसे उम्र में 18 साल छोटी हैं । दोनों की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी दिखाई देती है।
आपको जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में राहुल महाजन ने अपनी पत्नी नताल्या संग स्टार प्लस के शो ‘द स्मार्ट जोड़ी’ भाग लिया था। जहां उन्होंने अपनी तीसरी शादी के बारे में खुलकर बात की और साथ ही उन्होंने नताल्या संग शादी के मजेदार किस्से को भी शेयर किया ।
अपनी तीसरी शादी को दुनिया की नजरों से बचाकर रखने का कारण-
राहुल महाजन ने अपनी तीसरी शादी को दुनिया की नजरों से बचाकर रखने का कारण बताया कि उनकी दोनों शादियों का प्रसारण बड़े स्तर पर हुआ था और दोनों ही टूट गईं। ऐसे में उन्होंने तीसरी शादी प्राइवेट सेरेमनी में की, क्योंकि उन्होंने लगा कि लोगों की नजर लग जाएगी। उन्होंने आगे कहा की मैने दस से पंद्रह गार्ड रखे थे ताकि कोई फोटो या वीडियो न ली जा सके। इसलिए उनके पास नताल्या संग शादी की कुछ ही तस्वीरें हैं। आपको बता की दोनों ने 22 नवंबर 2018 को शादी की थी ।