मनोज कुमार : पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म, राज कपूर ने दी थी ये सलाह

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता ‘मनोज कुमार’ :

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता रहे मनोज कुमार एक वक्त पर अपनी देशभक्ति से लबरेज फिल्मों को लेकर मशहूर थे। मनोज कुमार उन दिनों अपनी फिल्म ‘उपकार’ में निभाए किरदार ‘भारत कुमार’ के नाम से भी मशहूर हो चुके थे। वहीं अब वो लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन उनकी फिल्में आज भी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी एक सुपरहिट फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुर्खियों में आ गया है। मनोज कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर उनके एक नारे पर एक फिल्म बना दी थी। इस फिल्म की दिग्गज राज कपूर ने भी जमकर तारीफें की थीं।

उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी फिल्म 

दरअसल, अभिनेता अनु कपूर ने अपने रेडियो शो ‘सुहाना सफर’ में काफी समय पहले मनोज कुमार की फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। ये किस्सा था मनोज कुमार की फिल्म ‘उपकार’ से का। अनु कपूर ने बताया कि 1967 में आई फिल्म ‘उपकार’ उस साल की सबसे हिट फिल्मों में से रही थी। इस फिल्म में मनोज कुमार ने ना सिर्फ अभिनय किया, बल्कि इसे लिखा और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई  थी फिल्म 

अनु कपूर ने बताया कि 1965 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, उसके बाद मनोज कुमार का मिलना हुआ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से। उन्होंने मनोज कुमार को प्रेरित किया कि ‘मैंने जो नारा दिया है, जय जवान जय किसान, उस नारे पर कोई फिल्म बनाओ’। ये बात मनोज कुमार के दिल में घर कर गई।

राजकपूर ने कही थी ये बात

वहीं इस किस्से में अनु कपूर ने ये भी बताया कि जब मनोज कुमार ने ये फिल्म एनाउंस की , तो उनके दोस्त और बॉलीवुड के ‘शोमैन’ राज कपूर ने एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि या तो इसमें अभिनय कर लो , या इसका निर्देशन कर लो । क्योंकि ‘हर कोई राज कपूर नहीं होता’ जो ये दोनों काम सफलतापूर्वक कर डाले। लेकिन मनोज कुमार को खुद पर भरोसा था। इसलिए न केवल उन्होंने फिल्म में अभिनय किया , बल्कि फिल्म का निर्देशन भी  किया । फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मो में से एक रही । उन्होंने ‘उपकार’ के अलावा ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ भी बनाईं, जिनमें उन्होंने अभिनय भी किया और निर्देशन भी।

राज कपूर ने बांधे तारीफों के पुल

वहीं इन फिल्मों को देखने के बाद राज कपूर इतने इंप्रेस हुए कि उनकी तारीफ की, उन्होंने कहा कि आज तक मेरी प्रतिस्पर्धा सिर्फ मुझसे ही थी, लेकिन अब मुझे मुकाबला करने के लिए कोई और मिल गया है। अनु कपूर ने बताया कि ‘उपकार को 6 फिल्मफेयर और 3 नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे’।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *