हिंदी सिनेमा में खलनायक के किरदार से अलग ही पहचान बनाने वाले ‘प्राण’ , लोग आज भी करते है हीरो तरह प्यार

हिंदी सिनेमा में खलनायकों की अलग ही पहचान होती है 90 के दशक में बनने वाली फिल्मों में ज्यादातर खलनायक इतने दमदार किरदार में होते थे कि उन्हें असल जिंदगी में भी लोग खलनायक की नजर से ही देखते थे।‌ जब बात बॉलीवुड के खलनायक की आती है तो कई नाम लिए जाते हैं लेकिन 90 के दशक के सबसे बड़े खलनायक का नाम प्राण है।

प्राण ने 1940 से लेकर 90 के दशक तक अपनी खलनायक की से सबका दिल जीता है और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों जैसे अमर अकबर एंथनी, जॉनी मेरा नाम, पीपली साहब, हलाकू, राम और श्याम, दुनिया आदि में काम किया और इस फिल्मों में उनके खलनायक की के अभिनेता उन्हें श्रेय और अवार्ड भी मिला। ‌ प्राण ने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की और हर बार प्राण ने अपनी किरदार से दर्शकों का दिल जीता।

प्राण ने तो अपने फिल्मी करियर में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी जो आज भी बरकरार है और आज भी प्राण की फिल्मों को टीवी पर उसी उत्साह के साथ उनके फैंस द्वारा देखा जाता है। प्राण की एक बेटी है जिनका नाम पिंकी सिकंद है और वह बेहद खूबसूरत है उनकी खूबसूरती से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें बॉलीवुड में एक हीरोइन के रूप में होना चाहिए था |

लेकिन पिंकी ने एक उद्योगपति से शादी कर ली और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी व्यस्त हो गई कि उन्हें कभी भी बॉलीवुड में आने का वक्त नहीं मिला और ना ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने की इच्छा जताई। पिंकी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है लेकिन उन्होंने कभी भी बॉलीवुड की लाइमलाइट में अपना कदम रखने की इच्छा नहीं जताई हालांकि प्राण अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी फिल्में आज भी जिंदा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *