क्या ? “जुग जुग जियो” फेम Prajakta Koli ने कर ली है सगाई , सामने कुछ Photos आप भी देखे

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मिसमैच्ड’ फेम प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस लंबे समय से वृषांक खनाल को डेट कर रही थीं।

Prajakta Koli gets engaged to boyfriend Vrishank Khanal

आपको बता दे की अब प्राजक्ता ने उनसे इंगेजमेंट कर ली है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर संग फोटो पोस्ट की है जिसमें वे अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Prajakta Koli holidays in Italy with boyfriend Vrishank Khanal, shares pics | Bollywood - Hindustan Times

प्राजक्ता ने ‘मिसमैच्ड’ और ‘प्रीटी फिट’ जैसी वेबसीरीज में काम किया है। इसके अलावा वे कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वे वरुण धवन के साथ फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में भी नजर आ चुकी हैं।

बता दे की फिल्म में एक्ट्रेस ने वरुण धवन की बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वे हाल ही में विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘नियत’ में भी नजर आई हैं। इसके अलावा वे एक फैमस यूट्यूबर भी हैं।

Vrishank Khanal Wiki, Biography, Age, Height, Girlfriend, Family & Networth

प्राजक्ता कोली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए अपनी इंगेजमेंट की गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने मंगेतर वृषांक खनाल संग अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है।

बता दे की फोटो में वृषांक प्राजक्ता को अपनी बाहों में लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अब वृषांक खनाल मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हैं।

Vrishank Khanal (@vrishankkhanal) • Instagram photos and videos

प्राजक्ता की इस पोस्ट पर न सिर्फ फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं बल्कि कई सेलेब्स ने उन्हें उनकी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने के लिए विश किया।

Vrishank Khanal (@vrishankkhanal) • Instagram photos and videos

बता दे की जहां वरुण धवन ने रेड हार्ट वाले इमोजी भेजकर अपनी ऑनस्क्रीन बहन को बधाई दी तो वहीं अनिल कपूर ने लिखा, ‘बधाई!!! हमेशा जुग जुग जीयो।’ बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो में अनिल कपूर प्राजक्ता के पिता के रोल में दिखाई दिए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *