पोती तविशा को गायिका बनाने का सपना देखे रहे है उदित नारायण , पोती को सुनाते है अपने पसंदीदा गीत
बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण :
बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण 24 फरवरी को पिता बने थे। वह अपनी बेटी पर खूब जान छिड़कते हैं। दादा उदित नारायण भी अपनी पोती तविशा से बहुत प्यार करते है। उदित नारायण का अपनी पोती तविशा से इस कदर प्यार है कि वह उसके बगैर एक पल भी नहीं रहते है ।
पोती तविशा को भी सिंगर बनाना चाहते है उदित नारायण
अपनी पोती तविशा के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए उदित नारायण कहते है, ‘वह मेरी जान है। इतने सालों के बाद, भगवान ने हमें एक उपहार दिया है और वह हमारे जीवन में अपार खुशियां लेकर आई है। मेरा पूरा दिन उसके साथ बितता है। कई बार वह कुछ धुन गुनगुनाती है और जोर से किक भी मारती है। जब उसे गुनगुनाते हुए सुनता हूं तो बड़ी हैरानी होती है। मुझे यकीन है कि वह भी एक दिन गायिका जरूर बनेगी ‘
उदित नारायण अपने गाने की रिकॉर्डिंग के बाद मिलने जाते है अपनी पोती से
उदित नारायण जब भी अपने गाने की रिकॉर्डिंग करने किसी स्टूडियो में जाते है, वहां उनका मन नहीं लगता है। उदित नारायण कहते है, कई बार जब मैं स्टूडियो में गाने रिकॉर्ड कर रहा होता हूं, तो गाना रिकॉर्ड करना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन जैसे ही रिकार्डिंग खत्म होती है। सीधे आदित्य के घर पहुंच जाता हूं और तविशा के साथ खेलता हूं ‘ बतादें कि आदित्य नारायण अपने पिता से अलग उनके सामने वाले फ्लैट में रहते है।
अपने पसंदीदा ये गाने अपनी पोती को सुनाते है
उदित नारायण जब अपनी पोती से मिलते है तो ‘अनाड़ी’ का गीत ‘छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई एक परी’ गीत गाते रहते है। यह गीत उदित नारायण का ही गाया हुआ है। जिसे अलका याग्निक के साथ ‘अनाड़ी’ में गाया था। उदित नारायण कहते है, ‘छोटी सी प्यारी सी’ मेरा सबसे पसंदीदा सॉन्ग है। अक्सर इस गीत को गा कर अपनी पोती को सुनता हूं। इसके अलावा ‘अकेले हम अकेले तुम’ का गीत ‘ओह आई लव यू डैडी’ भी गाता रहता हूं, फिल्म में इसे मैने और आदित्य ने गाया था ‘ .
तविशा अपने दादा दादी की तरह दिखती है
बच्चो की झलक घर परिवार के ही किसी न किसी सदस्य से मिलती जुलती है। उदित नारायण कहते है, ‘तविशा कभी-कभी आदित्य और श्वेता की तरह दिखती है। लेकिन कई बार मुझे लगता है कि वह मेरी और उसकी दादी की तरह दिखती है। आदित्य जब पैदा हुआ था तो बहुत प्यारा बच्चा था। तविशा तो और भी अच्छी है और हमें दस गुना ज्यादा खुश देती है।