PhysicsWallah के संस्थापक और CEO अलख पांडे अब बंध चुके है शादी के बंधन में , देखे PHOTOS

शिक्षा की दुनिया में एक नई क्रान्ति की शुरुआत कर आज देशभर में मौजूद करोडो बच्चों के दिलों पर राज करने वाले PhysicsWallah के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर गजब की सफलता और लोकप्रियता को हासिल कर चुके हैं|

https://bollywoodlivehd.com/

आपको बता दे की अलख पांडे ने आज देश की शिक्षा व्यवस्था में जो बदलाव लाए हैं, वह वाकई काबिले तारीफ है और इसी वजह से आज इंजीनियरिंग, बैंकिंग और मेडिकल जैसे तमाम अन्य एग्जाम्स की तैयारी करना कई करीब और मिडिल क्लास परिवार के बच्चों के लिए अब आसान होने के साथ-साथ काफी किफायती भी हो चुका है, और इसी सब की वजह से आज अलख पांडे लाखों बच्चों के हीरो बन चुके हैं|

https://bollywoodlivehd.com/

आपको बता दे की  बीती 22 फरवरी की तारीख को हमारे फिजिक्स वाला उर्फ़ अलख पांडे एक निजी समारोह के दौरान शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी इस खुशखबरी को उन्होंने खुद ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने लाखों चाहने वालों के साथ साझा की हैं| अलख पांडे ने अपनी लेडी लव शिवानी दुबे को अपनी हमसफर के रूप में चुना है और अब वह अपनी पत्नी के साथ जिंदगी के एक नए सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं|

https://bollywoodlivehd.com/

बता दे की अलख पांडे ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक काफी इमोशनल कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है, जो उन्होंने अपने लाखों स्टूडेंट्स को डेडिकेट किया है|

https://bollywoodlivehd.com/

कैप्शन के जरिए अलख पांडे ने लिखा है- उनके लिए उन्हें समारोह में आमंत्रित करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं क्योंकि लाइव टेलीकास्ट भी अच्छा नहीं लगता।

 

https://bollywoodlivehd.com/

इसके अलावा अलख पांडे ने अपने स्टूडेंट्स के लिए लिखा है- आप लोगों के साथ जीवन के साथ साल गुजर गए हैं बच्चों और इन 7 सालों में कई तरह के फेज़ आये हैं, जिसमें आप सभी ने हमारा साथ निभाया है|

https://bollywoodlivehd.com/

और अब शायद 22 फरवरी, 2023 की तारीख मेरी जिंदगी की सबसे यादगार तारीख होगी, जब शिवानी दुबे हमारी हमसफर बन चुकी हैं|

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *