फोटो में नजर आ रही ये बच्ची 70 के दशक की टॉप मॉडल , जो थी कभी राजेश खन्ना का पहला प्यार पर नहीं की शादी : देखे Photos

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री अंजू महेंद्रू 75 साल की हो गई हैं। 11 जनवरी, 1946 को मुंबई में जन्मीं अंजू ने यूं तो कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं। अंजू का सबसे चर्चित अफेयर सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ था। दोनों तकरीबन 7 साल तक रिलेशन में रहे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया।

फोटो में नजर आ रही ये बच्ची 70 के दशक की टॉप मॉडल थी. (फोटो साभार- instagram @anjumahendroo)

राजेश खन्ना अपने दौर के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार रहे। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने स्टारडम को जीया। अपने अभिनय, तेवर और लुक के अलावा काका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। कहा जाता है कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को वह दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं, दोनों ने करीब सात वर्ष तक एक-दूजे को डेट किया, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। कौन थीं वह एक्ट्रेस और क्यों नहीं हो पाया दोनों का विवाह?

The Confused Love and Relationship of Rajesh Khanna and Anju Mahendru

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू कई सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन जब 1971 में राजेश खन्ना ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई में उन्हें एक आलीशान बंगला भी खरीद कर दिया, लेकिन अंजू शादी को तैयार नहीं हुईं।

Rajesh Khanna First Love: Anju mahendroo was dimple kapadia husbands girlfriend before marriage without Divorce, Actress Share her birthday with these 7 actors - राजेश खन्ना का पहला प्यार थीं अंजू महेंद्रू,

इस बीच अंजू का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ भी जुड़ने लगा, तो राजेश खन्ना ने 1972 में अंजू से रिश्ता तोड़ लिया और इसके बाद 1973 में डिंपल कपाड़िया के संग शादी रचा ली। वहीं, अंजू महेंद्रू ने भी एक्टर अमजद खान के भाई इम्तियाज खान से शादी कर ली।

राजेश खन्ना-अंजू महेंद्रू की 17 साल नहीं हुई बात, एक ट्विस्ट और EX गर्लफ्रेंड से बन गईं 'काका' की राजदार - rajesh khanna girlfriend anju mahendru love hate story did not talk

1966 की बात है। अंजू तब स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थीं जबकि राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे। दोनों की मुलाकात हुई जो जल्द ही प्यार में बदल गई। अंजू समर्पित गर्लफ्रेंड के रूप में राजेश खन्ना की हर बात मानतीं। वहीं, राजेश खन्ना भी उनपर जान छिड़कते और उनपर अपनी कमाई लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उन्होंने अंजू को एक आलीशान बंगला भी खरीद कर दिया था।

राजेश खन्ना अंजू के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे। काफी साल लिव इन में रहने के बाद 1971 में काका ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया। अंजू की मां भी बेटी पर लगातार दबाव बना रही थीं कि वह राजेश खन्ना से शादी कर लें लेकिन वो नहीं मानीं।

Rajesh Khanna, Anju Mahendru love story: Reason why the superstar broke up with her

राजेश खन्ना अंजू से इस कदर गुस्सा थे कि अपनी शादी के दौरान वह जानबूझकर अंजू के घर के सामने से बारात लेकर गए और काफी देर तक वहां रुके रहे ताकि वह उन्हें जला सकें। ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच तकरीबन 17 साल तक बातचीत नहीं हुई थी। 1988 में इनकी कुछ मौकों पर बातचीत होनी शुरू हुई और 2012 में जब राजेश खन्ना की मौत हुई तो अंजू अंतिम संस्कार के समय मौजूद थीं। अंजू महेंद्रू ने अभिनेता अमजद खान के भाई इम्तियाज से शादी की। वे रंगमंच से जुड़े व्यक्ति थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *