पहले पति का साथ छूटने और दूसरे को जेल भिजवाने के बाद एक बार फिर राखी को मिला ‘सपनों का शहजादा’ , देखे इसकी पूरी जानकारी

44 साल की हो चुकीं बॉलीवुड की ‘ड्रामा गर्ल’ राखी सावंत के नखरे अब भी कम नहीं हुए हैं। पहले पति का साथ छूटने, दूसरे को जेल भिजवाने के बाद राखी को अब ‘सपनों का शहजादा’ मिला है।

तीसरी बार राखी सावंत को मिला उनके सपनों का राजकुमार ? शहजादा के साथ इठलाते हुए कहा- मुझे मेरा शहजादा मिल गया ! – देशहित

आपको बता दे की ऐसा दुबई पहुंची राखी सावंत का दावा है। राखी एक्स हसबैंड रितेश और आदिल दुर्रानी को भूल फिर से प्यार कर रही हैं। बॉलीवुड की आइटम गर्ल ने अपने शहजादे का दीदार फैन्स को एक वीडियो के जरिए कराया है।

पहले पति को छोड़ा, दूसरे को भेजा जेल, 44 की एक्ट्रेस को मिला 'सपनों का शहजादा'! - 44 years old rakhi sawant finds new shehzada in dubai video viral with sheikh netizens

राखी सावंत इन दिनों दुबई में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में राखी दुबई की शानदार सड़कों पर अपने शहजादे के साथ घूमते दिख रही हैं।

बता दें कि राखी की दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं। इस बार राखी का दावा है कि उन्हें सपनों का राजकुमार मिल गया है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राखी एक शेख संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।

Rakhi Sawant Official on Twitter: "https://t.co/BGdKsh7vsD https://t.co/BGdKsh7vsD" / Twitter

वीडियो क्लिप में राखी लोगों को अपने शहजादे से परिचय कराती हुई कहती हैं कि जैसे ही मैं दुबई में आई, मुझे मेरा शहजादा मिल गया। ठीक है? चलो बेबी, चलो चलते हैं।

बता दे की राखी के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैंस ने कहा कि राखी को ‘नया बकरा’ मिल गया है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लगता है अब यह भी आदिल के जैसे जेल में जाएगा.”

Rakhi Sawant Did Not Married Anyone Riteish This Is How Truth Comes Out Of Fake Marriage | राखी सावंत ने रचा शादी का ढोंग, ऐसे खुल गई झूठी शादी की पोल

राखी सावंत ने साल 1997 में फिल्म ‘अग्निचक्र’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ‘जोरू का गुलाम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ और ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में उनका डांस आइटम काफी हिट रहा।

Rakhi Sawant engagement with boyfriend Adil Khan Durrani she fluants her ring | Rakhi Sawant: राखी सांवत ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से कर ली सगाई, दूसरी बार बनेंगी दुल्हन! | Hindi

बता दे की 2005 में ‘परदेसिया’ एल्बम में उन पर फिल्माया गया गाना ‘परदेसिया ये सच है पिया’ ब्लॉकबस्टर रहा। राखी ने छोटे पर्दे पर ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’ और ‘राखी का स्वयंवर’ जैसे शोज में हिस्सा लिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *