महेश भट्ट के प्यार में पागल परवीन बाबी जब बिना कपड़ो के आ गई रूम से बाहर , इस शर्त की वजह से टुटा दोनों का रिश्ता
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट और परवीन बाबी :
बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर, 1948 को मुंबई में हुआ था, वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। फिर चाहे परवीन बाबी के साथ उनका अफेयर रहा हो या बेटी पूजा भट्ट के साथ सरेआम लिपलॉक को लेकर महेश हमेशा ही विवादों में रहे। परवीन बाबी जब करियर के पीक पर थीं, तभी वो महेश भट्ट को दिल दे बैठी थीं। यहां तक कि परवीन शादीशुदा महेश के प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि एक बार तो बेडरूम से बिना कपड़ों के ही बाहर निकल आई थीं। आखिर क्या था वो माजरा..
कबीर बेदी से ब्रेकअप के बाद महेश भट्ट के साथ लिव-इन में रही एक्ट्रेस
1977 में जिस वक्त दोनों का इश्क परवान चढ़ रहा था, तब महेश भट्ट शादीशुदा थे। हालांकि परवीन बॉबी का कबीर बेदी से ब्रेकअप हुआ ही था और वो इस सदमे से उबर रही थीं। परवीन बाबी ने महेश भट्ट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया था। घर पर परवीन एक सिंपल लड़की की तरह रहती थीं, जो महेश को दीवानों की तरह प्यार करती थी।
बिना कपड़ो के रूम से भर आ गई थी बाहर
कहा जाता है कि एक रात महेश भट्ट और परवीन बाबी का झगड़ा हो गया। परवीन बाबी से गुस्सा होकर महेश भट्ट जब अपने बेडरूम से बाहर जाने लगे तो परवीन भी उनके पीछे दौड़ी थीं। महेश भट्ट के प्यार में बेपरवाह परवीन बाबी को ये तक होश नहीं रहा कि उन्होंने कपड़े भी नहीं पहने थे।
ये शर्त राखी थी परवीन बाबी ने
एक इंटरव्यू में खुद महेश भट्ट ने बताया था कि परवीन की एक शर्त की वजह से मैं नाराज होकर बेडरूम से बाहर चला गया था। मुझे याद है परवीन मुझसे संबंध बनाना चाहती थी। हम एक-दूसरे के करीब आए। तभी परवीन ने कहा- महेश या तो मैं या फिर यूजी? मैंने जवाब नहीं दिया तो उसकी आंखों से आंसू बह निकले। इसके बाद मैंने कपड़े पहने और कमरे से बाहर निकल गया। परवीन ने मेरा नाम लेकर आवाज दी पर मैंने जानबूझकर ध्यान नहीं दिया। मैं सीढ़ियों से ही नीचे उतरने लगा। तभी मैंने उसके दौड़ने की आवाज सुनी। मैं वापस लौटकर उससे कहना चाहता था कि देखो तुम इस हाल में (बिना कपड़ों के) बाहर नहीं आ सकतीं। लेकिन बाद में मैं बिना परवाह किए आगे बढ़ गया। बता दें कि इस वाकये के कुछ महीनों बाद ही महेश और परवीन का ब्रेकअप हो गया था।
ब्रेकअप के बाद इस बड़ी बीमार से ग्रसित हो गई एक्ट्रेस
परवीन ने जिस ‘यूजी’ का जिक्र किया था, वे महेश भट्ट के दोस्त, फिलॉसफर और गाइड यूजी कृष्णमूर्ति थे। जब परवीन सीजोफ्रेनिया से गुजर रही थीं, तब यूजी ने महेश की काफी मदद की थी। महेश भट्ट के मुताबिक, यूजी ने उनसे कहा था कि परवीन के ठीक होने के कुछ चांस हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें फिल्मों से दूर ले जाना पड़ेगा। बता दें कि महेश भट्ट ने 1970 में किरण (लॉरेन ब्राइट) से शादी की, जिससे उनके दो बच्चे बेटी पूजा और बेटा राहुल भट्ट हैं। हालांकि, इसी बीच परबीन बॉबी से अफेयर के चलते किरण ने उनसे तलाक ले लिया। महेश और परवीन बॉबी का अफेयर 3 साल तक चला। दोनों लिव-इन में थे, लेकिन परवीन बाबी की मानसिक बीमारी के चलते महेश ने उन्हें छोड़ दिया था।
ये फिल्मे दी फ़िल्मी करियर में
इसके बाद महेश भट्ट ने 1986 में एक्ट्रेस सोनी राजदान से दूसरी शादी की। सोनी राजदान से महेश भट्ट की दो बेटियां शाहीन और आलिया भट्ट हैं। महेश भट्ट ने बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्में बनाईं। इनमें ‘पापा कहते हैं, राज, साया, फुटपाथ, मर्डर, कलयुग, गैंगस्टर, वो लमहे, मर्डर 2, जिस्म 2, मर्डर 3, मिस्टर एक्स और राज रीबूट’ प्रमुख हैं।