पंकज त्रिपाठी की बेटी आशीष त्रिपाठी खूबसूरती के मामले में देती है बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर , देखे आशीष की Latest Photos Inside

बॉलीवुड में पंकज त्रिपाठी आज एक बड़े नाम बन चुके हैं। पंकज त्रिपाठी जिस फिल्म में अभिनय करते हैं, वह फिल्म का हिट होना तय माना जाता है।

पापा की तरह है सादगी से भरपूर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी, सुंदरता ऐसी कि नजरें न हटे - Pics - IndiaFeeds

आपको बता दे की पंकज अपने सादगी की वजह से लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर के कालीन भैया के तौर पर लोग काफी पसंद करते हैं।

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात

पंकज त्रिपाठी मिर्जापुर में कैसा भी किरदार निभाया हो लेकिन असल जीवन में काफी शालीन है। उनकी शादी लव मैरिज हुई है। अब उनकी एक बेटी भी है, जिसके बारे में आज हम बात करेंगे। यह बेहद खूबसूरत हैं। आइए जानते हैं

मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी की बेटी खूबसूरती के मामले में रश्मिका मंधाना और उर्वशी रौतेला को मात

 

बता दे की पंकज त्रिपाठी को अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी से लव एट फर्स्ट साइट हुआ था। यह अपने घर के फंक्शन के दौरान मृदुला से मिले। इसके बाद दिल हार बैठे थे और ठान लिया था कि शादी करना है तो इसी लड़की से।

आलीशान घर या लक्जरी कार क्यों नहीं खरीदेंगे मिर्जापुर के कालीन भैया, एक्टर ने खोला राज | Pankaj tripathi talks about why he is not fond of luxury cars and huge mansion

अब इन दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आशी त्रिपाठी है। आशी 16 साल की है। इतने बड़े स्टार की बेटी होने के बाद भी आशी लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

आखिर क्यों हॉलीवुड और साउथ सिनेमा से दूरी बनाई है पंकज त्रिपाठी ने, खुद बताया सीक्रेट | Bollywood star Pankaj tripathi talks about why he is not doing any hollywood or south

बता दे की आशीष त्रिपाठी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं। यह अपने पिता के साथ कई बार सोशल मीडिया पर देखी जाती हैं।

Panakj Tripathi Daughter Photos First Time | Pankaj Tripathi Daughter Photo: पहली बार सामने आई पंकज त्रिपाठी की इकलौती बेटी की तस्वीर, देखकर आप भी बन जाएंगे उनके फैन

इनकी फोटो पोस्ट होते ही वायरल होने लगती है। लोग अपने पसंदीदा अभिनेता की बेटी को भी काफी प्यार और दुलार देते हैं। आशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। यह अपने पिता के साथ गांव भी आया करती हैं।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *