पैसो की मजबूरी के कारण इस एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म में दिए थे बोल्ड सीन , डायरेक्टर ने भी उठाया था इस बात का फायदा

मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय : 

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी, 1957 में मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रीना रॉय के अफेयर के किस्से भी कभी बी-टाउन की सुर्खियां हुआ करते थे। उन्होंने लंबे समय तक शत्रुघ्न सिन्हा को डेट किया हालांकि, दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। रीना रॉय ने 1972 में फिल्म ‘जरूरत’ से डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें सेमी न्यूड और इंटीमेट सीन्स देने पड़े थे। दरअसल, रीना रॉय इंडस्ट्री में किसी को पहचानती नहीं थी और काम की तलाश में भटक रही थी। ऐसे में उन्हें बी आर इशारा की फिल्म ‘जरूरत’ ऑफर हुई। रीना की मजबूरी का फायदा उठाकर डायरेक्टर ने उनसे कई सेमी न्यूड सीन  करवाए।

पहली फिल्म में दिए थे बोल्ड सीन 

बॉलीवुड में खुद को स्थापित करना रीना के लिए आसान नहीं था। यही वजह थी कि वो जरूरत फिल्म करने को फौरन तैयार हो गई। फिल्म में रीना राय ने डैनी डेंजोंग्पा और स्टार्स के साथ भी काफी इंटीमेट सीन दिए। बीआर इशारा की फिल्म जरूरत तो कुछ खास सफल नहीं रही लेकिन इस फिल्म में बोल्ड सीन देने की वजह से रीना ‘जरूरत गर्ल’ के नाम से पॉपुलर हो गईं।

‘नागिन और कालीचरण’ थी पहली सुपरहिट फिल्मे 

इस फिल्म की कहानी रीना की असल जिंदगी से काफी मिलती-जुलती थी। जिस तरह फिल्म में गांव से शहर आई रीना के किरदार को नौकरी और दौलत की जरूरत थी, ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी उन्हें उस वक्त पैसे और काम की जरूरत थी। 1973 में रीना रॉय को जीतेन्द्र के साथ ‘जैसे को तैसा’ फिल्म में काम करने का मौका मिला, जो उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। 1976 में रीना रॉय ने 2 हिट फिल्में ‘नागिन और कालीचरण’ दी। राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नागिन’ में रीना ने इच्छाधारी नागिन की दमदार रोल निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 

फिल्म कालीचरण की शूटिंग के दौरान बड़ी थी दोनों में नज़दीकियाँ

फिल्म कालीचरण में रीना ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहली बार काम किया। इसी फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। और दोनों के अफेयर के किस्से इंडस्ट्री में धीर-धीरे मशहूर होने लगे। दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब शत्रुघ्न की एक और दोस्त पूनम तक यह बात पहुंची। ऐसे में सभी को यही लग रहा था कि शत्रुघ्न और रीना जल्द ही शादी कर लेंगे लेकिन 1980 में शत्रुघ्न ने पूनम से शादी करके सभी को चौंका दिया।

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

पूनम सिन्हा से शादी करने के बाद भी शत्रुघ्न रीना रॉय को भूल नहीं पाए थे। वो अक्सर चोरी छुपे रीना से मिलने जाया करते थे। इसके बाद रीना को बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने शत्रुघ्न की अल्टीमेटम दे दिया कि अगर 8 दिन में शादी नहीं की तो वे किसी और से शादी कर लेंगी। रीना रॉय ने 1989 में क्रिकेटर से एक्टर बने मोहसिन खान से शादी कर ली। रीना रॉय ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘जख्मी’, ‘विश्वनाथ’, ‘बदलते रिश्ते’, ‘कर्मयोगी’, ‘गौतम गोविन्दा’, ‘आशा’, ‘धर्मकांटा’, ‘बेजुबान’, ‘दर्द का रिश्ता’, ‘नौकर बीबी का’, ‘गुलामी’, ‘आदमी खिलौना है’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *