बॉलीवुड के बादशाह ‘शाहरुख खान’ का 10 करोड़ से अधिक टिकट बिकने का रिकॉर्ड आज भी कायम है

बॉलीवुड के बादशाह ‘शाहरुख खान’ :

शाहरुख खान , जिन्हें ‘बॉलीवुड के बादशाह’ कहा जाता है। आज वो  भारतीय सिनेमा और मनोरंजन जगत में जाने-` माने  सख्श है । 25 जून 1992 को शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में यूं तो ऋषि कपूर मेन लीड में थे, लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा हुई डेब्यू एक्टर शाहरुख खान की । पहली फिल्म में ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाकर उनके दिलों पर राज कर लिया था । टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले शाहरुख आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं। ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ उन्होंने खुद को साबित किया और फिर कोई भी एक्टर उन्हें रोक नहीं पाया

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपने के सफर में, अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाने के अलावा कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े, जिसके बारे में आज हम बात करेंगे ।

16 ‘बम्पर’ बॉक्स ऑफिस ओपनर फिल्मे दी है शाहरुख खान ने 

1990 के दशक के बाद से शाहरुख खान के पास सबसे अधिक ‘बम्पर’ बॉक्स ऑफिस ओपनर थे , जिनमें से उनकी 62 फिल्मों में से 16 फिल्मे शामिल हैं। शाहरुख सबसे ज्यादा बार ‘हाइएस्ट ग्रोस्टर ऑफ द ईयर’ की ख्याति हासिल कर चुके हैं । यानी शाहरुख दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में भारतीय एक्टर हैं । वह लगभग 9 बार इसे उपाधि को जीत चुके हैं । इसके बाद सलमान खान का नंबर आता है।

2006 और 2014 के बीच लगातार 10 बैक टू बैक हिट फिल्में दीं 

1990 के दशक के बाद से शाहरुख खान के पास लगातार सफल फिल्मों की संख्या सबसे अधिक है । 1990 के दशक के बाद से शाहरुख खान एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने 2006 और 2014 के बीच लगातार 10 बैक टू बैक हिट फिल्में दीं । उनकी फिल्मों ने साल 1995 में 10 करोड़ से अधिक टिकट बेचे, जो रिकॉर्ड अभी भी कायम है ।

विदेशों में 10 मिलियन डॉलर की कमाई, रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया 

शाहरुख खान ने विदेशों में अपनी फिल्मों के जरिए बैक टू बैक 10 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जिस रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है ।  ‘माई नेम इज खान’ से लेकर ‘जीरो’ तक उनकी सभी फिल्मों ने विदेशों से 10 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *