90’s की एक्ट्रेसेस ने अब OTT प्लेटफार्म से की धमाकेदार वापसी , कोई लेडी डॉन तो कोई पुलिस अफसर बनकर आई : देखे Photos

90 के दशक के एक्टर जहां आज भी सिल्वर स्क्रीन पर धमाका कर रहे हैं तो वहीं उस दौर की टॉप अभिनेत्रियों ने जब दूसरी पारी का आगाज ओटीटी से किया तो छा गयी ।

हश-हश से जूही का डेब्यू
https://zeenews.india.com/

आपको बता दे की जूही चावला बीते साल वेब सीरीज Hush-Hush में दिखीं। सस्पेंस मिस्ट्री से भरी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया और एक्ट्रेस का डिजिटल डेब्यू सक्सेसफुल रहा। जूही ने फिल्मों में दूसरी पारी के सफल आगाज के बाद ओटीटी पर भी धमाकेदार डेब्यू किया।

अरण्यक में छाईं रवीना टंडन
https://zeenews.india.com/

वही  रवीना टंडन की Aranayak भी बीते साल रिलीज हुई और ये सस्पेंस थ्रिलर लोगों को खूब भाई. वहीं देसी अंदाज में रवीना को देख फैंस भी काफी खुश हुए। 90 के दशक में दिल धड़काने वालीं  रवीना का ओटीटी डेब्यू भी जबरदस्त हिट रहा।

सोनाली बेंद्रे भी कर चुकीं ओटीटी डेब्यू
https://zeenews.india.com/

सोनाली बेंद्रे भले ही फिल्मी पर्दे से सालों से दूर हैं लेकिन डिजिटल पर वो अपना डेब्यू बीते साल कर चुकी हैं। The Broken News से सोनाली बेंद्र ने ओटीटी पर कदम रखा और छा गईं और अब वो छोटे पर्दे पर भी रियलिटी शो को जज करती दिख रही हैं।

द फेम गेम से माधुरी का ओटीटी डेब्यू
https://zeenews.india.com/

बता दे की माधुरी दीक्षित ने भी The Fame Game से डिजिटल डेब्यू किया था और ये सीरीज भी लोगों को खूब अच्छी लगी । बीते साल रिलीज इस सीरीज के सीक्वल की भी खबर है. कहा जा रहा है कि माधुरी जल्द ही द फेम गेम 2 के साथ लौट रही है।

आर्या से छा गईं सुष्मिता सेन
https://zeenews.india.com/

 सुष्मिता सेन तो आर्या बनकर डिजिटल वर्ल्ड में ऐसी धहाड़ी कि उनकी धहाड़ अब तक सुनाई दे रही है। आर्या से 10 सालों के बाद कैमरे पर वापसी करने वालीं सुष्मिता ने जबरदस्त हिट सीरीज दी जिसमें वो लेडी डॉन बनकर अब दिलों पर छा गई हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *