OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग से भौकाल मचा रखा है इन एक्टरों ने, अभिषेक बनर्जी से लेकर मोहित रैना तक है शामिल
OTT प्लेटफॉर्म से फेमस हुए है ये एक्टर :
डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT के आने से ऐसे कई कलाकारों को नई पहचान मिली है जो काफी समय से बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए थे। वहीं, दर्शकों की बढ़ती ओटीटी पर दिलचस्पी के कारण कई सितारे ऐसे भी हैं जो इस प्लेटफॉर्म पर छा गए हैं। आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ZEE5, सोनी लिव, वूट और MX प्लेयर पर आने वाली ओरिजनल फिल्में व वेब सीरीज की लोकप्रियता के कारण कुछ एक्टर्स तो रातों रात बड़े स्टार भी बन चुके। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आज ओटीटी के बादशाह बन चुके है ।
1.प्रतिक गाँधी
OTT स्टार प्रतिक गाँधी को आज भला कौन नहीं जानता। Scam 1992 नाम की वेब सीरीज में नजर आये गुजराती अभिनेता प्रतीक आज ओटीटी का एक बड़ा चेहरा बन चुके हैं। इस वेब सीरीज से पहले शायद ही उन्हें कोई जानता था। लेकिन, आज बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर भी उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नजर आते हैं। प्रतीक गांधी को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज The Great Indian Murder में देखा गया था।
2.अभिषेक बनर्जी
अगर आपने क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘पाताल लोक’ देखी है तो हतोड़ा त्यागी तो याद होगा ही। हथोड़ा त्यागी का किरदार निभाने वाले मल्टी टैलेंटेड एक्टर का असली नाम अभिषेक बनर्जी है जो काफी समय से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अभिषेक ने अभी तक कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन, असली पहचान उन्हें मिर्जापुर सीरीज और पाताल लोक से मिली।
3.मोहित रैना
“देवो के देव महादेव” से टेलीविजन जगत में अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन करने वाले मोहित रैना को आज हर कोई जानता है। टीवी के बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया लेकिन, ओटीटी ने जो पहचान उन्हें दी वह किसी और ने नहीं दी। ओटीटी पर आई सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग से यह दिखा दिया कि बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के भी वह कई एक्टर्स से आगे हैं। अमेजन प्राइम पर आई ‘Mumbai Diaries’ के साथ ही एमएक्स प्लेयर आई ‘भौकाल’ में उनकी एक्टिंग देखने लायक है।
4.जीतू भैया
जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार आज एक जाना माना नाम है। IIT की पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने वाले जीतू भैया को ओटीटी का शाहरुख खान भी कहा जाता है। वेब सीरीज: TVF Pitchers से अपना नाम कमाने वाले जितेंद्र कुमार की हर सीरीज में उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिली है। वहीं, ओटीटी के साथ ही वह अब बॉलिवुड फिल्मों में भी दिखाई देने लगे हैं। ‘शुभ मंगल अधिक सावधान’ में वह दिखाई दिए थे। फिलहाल वो ‘पंचायत सीजन 2’ में कर रहे है ।
5.अमित साध
फिल्म ‘काय पो चे’ से फेमस हुए अभिनेता अमित साध को असली पहचान प्राइम वीडियो की सीरीज ‘ब्रीद’ से मिली। आज वह ओटीटी की दुनिया के बड़े एक्टर में से एक हैं। अपनी हर सीरीज में पहले से बेहतर एक्टिंग कर अमित ओटीटी के किंग बने हुए हैं। अब तक अमित ओटीटी जगत में आ चुकी ऑपरेशन, परिंदे, अवरोध और ब्रीद जैसी सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। इस समय अमित साध के पास ओटीटी के बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिसमें वो आने वाले समय में दिखाई देंगे।
6.जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत काफी समय से बॉलीवुड में फिल्में कर रहे हैं लेकिन, उन्हें जो लोकप्रियता अमेजन प्राइम वीडियो पर आई ‘पाताल लोक’ से मिली वह अभी तक किसी फिल्म से नहीं मिली थी। ‘पातळ लोक’ में उनके हाथी राम चौधरी के किरदार ने हर किसी को अपना फैन बना लिया था। वहीं, अब जल्द ही वह ‘पातळ लोक’ के सीजन 2 में नजर आने वाले हैं। वहीं, हाल ही में ZEE5 पर आई Bloody Brothers सीरीज में जयदीप दिखाई दिए थे।
7.दिव्येन्दु
बॉलीवुड की फिल्म प्यार का ‘पंचनामा’ में लिक्विड का किरदार निभाने वाले दिव्येन्दु को असली पहचान अमेजन प्राइम की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली। सीरीज में उनके द्वारा निभाया गए मुन्ना भैया के किरदार ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। इस सीरीज ने उनको देश के कोने कोने तक लोकप्रिय कलाकार और स्टार की तरह पहचान दिला दी है।
8.अमित सियाल
सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में इंस्पेक्टर का किरदार निभाकर चर्चा में आए एक्टर अमित सियाल खुद कबूल कर चुके हैं कि ओटीटी ने मेरे डूबते करियर को बचाया है। अमित ने अभी तक कई सुपर हिट सीरीज में काम किया है, जिसमें Inside Edge, Jamtara, A Simple Murder और Maharani शामिल हैं।
9.विक्रांत मस्से
विक्रांत मैसी को अब तक हम ‘मिर्जापुर’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और लव होस्ट डेज जैसी वेब सीरीज में देख चुके हैं। वहीं, विक्रांत बॉलिवुड में भी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। यह एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अलग जगह बना रहा है।
10.नवीन कस्तुरिअ
टीवीएफ ‘ऐस्पायरेंट्स’ वेब सीरीज के अलावा कई सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नवीन आज वेब सीरीज की दुनिया का जाना-माना नाम है। नवीन काफी समय से एक्टिंग की दुनिया में हैं और साथ ही थियेटर भी करते हैं।