ऑस्कर 2023 में छाया बॉलीवुड का जादू , कहीं ‘नाटु नार्दु’ तो कहीं छा गई दीपिका पादुकोण : देखे Photos

ऑस्कर 2023 में भारतीयों की धूम मची हुई है। कहीं ‘नाटु नार्दु’ तो कहीं दीपिका पादुकोण नाम छाया हुआ है। एसएस रातामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटु नाटु’ ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। दूसरी तरफ, दीपिका पादुकोण का आकर्षक अंदाज फैंस का दिल चुरा रहा है।

 ब्लैक गाउन के साथ दीपिका ने मैसी बन बनवाया था, जो उनके लुक को और बढ़ा रहा था. दी​पिका ने अपने इस डिफरेंट लुक की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
https://hindi.news18.com/

आपको बता दे की दीपिका पादुकोण की ऑस्कर में यह पहली उपस्थिति थी। ऐसे में ​दीपिका ने जब ऑस्कर के लिए उड़ान भरी थी तो सभी के मन में यही उत्सुकता थी कि दीपिका क्या कैरी करेंगी। दीपिका ने ऑस्कर अवॉर्ड के लिए ऑफ शॉल्डर ब्लैक गाउन कैरी किया।

 ऑफ शॉल्डर ब्लैक गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड नेकपीस कैरी किया, जिसके सेंटर में येलो बिग डायमंड पेंडेंट था. इसके साथ उन्होंने ब्रेसलेट और रिंग कैरी की थी. वहीं, उन्होंने इस लुक को खास बनाने के लिए ईयरिंग नहीं पहने.
https://hindi.news18.com/

ऑफ शॉल्डर ब्लैक गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड नेकपीस कैरी किया, जिसके सेंटर में येलो बिग डायमंड पेंडेंट था। इसके साथ उन्होंने ब्रेसलेट और रिंग कैरी की थी। वहीं, उन्होंने इस लुक को खास बनाने के लिए ईयरिंग नहीं पहने।

 दीपिका पादुकोण की ऑस्कर में यह पहली उपस्थिति थी. ऐसे में ​दीपिका ने जब ऑस्कर के लिए उड़ान भरी थी तो सभी के मन में यही उत्सुकता थी कि दीपिका क्या कैरी करेंगी. दीपिका ने ऑस्कर अवॉर्ड के लिए ऑफ शॉल्डर ब्लैक गाउन कैरी किया.
https://hindi.news18.com/

ब्लैक गाउन के साथ दीपिका ने मैसी बन बनवाया था, जो उनके लुक को और बढ़ा रहा था। दी​पिका ने अपने इस डिफरेंट लुक की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

 ऑस्कर 2023 में भारतीयों की धूम मची हुई है. कहीं 'नाटु नार्दु' तो कहीं दीपिका पादुकोण नाम छाया हुआ है. एसएस रातामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटु नाटु' ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. दूसरी तरफ, दीपिका पादुकोण का आकर्षक अंदाज फैंस का दिल चुरा रहा है.
https://hindi.news18.com/

बता दे की दीपिका पादुकोण का यह स्टाइलिश लुक अब इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है। यूजर्स उनके ​इस लुक को ‘फायर’ बता रहे हैं। वहीं, हग और हार्ट इमोजी के साथ उन पर प्यार भी लुटा रहे हैं।

 फिल्म 'आरआरआर' की टीम 'नाटु नाटु' के लिए ऑस्कर जीतने के बाद काफी खुश है. ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दीपिका और राम चरण साथ नजर आए.
https://hindi.news18.com/

फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम ‘नाटु नाटु’ के लिए ऑस्कर जीतने के बाद काफी खुश है। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दीपिका और राम चरण साथ नजर आए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *