ऑडियंस ने जब सनी और माधुरी की जोड़ी पर दिल खोलकर लुटाया प्यार , लेकिन फिल्म ‘त्रिदेव’ के बाद नजर नहीं आई ये जोड़ी
बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा गया है कि अगर किसी एक्टर-एक्ट्रेस की जोड़ी पर्दे पर हिट हो जाती है तो फिल्म मेकर्स लगातार उस जोड़ी को ही अपनी फिल्मों में कास्ट करते हैं। फिर चाहे बात अनिल कपूर- श्रीदेवी की हो या माधुरी दीक्षित- संजय दत्त की।
लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी सुपरहिट जोड़ी भी रही है जिसके साथ ऐसा नहीं हुआ है। आज जिस जोड़ी की यहां बात कर रहे हैं वो है ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित और सनी देओल की।
आपको बता दे की माधुरी दीक्षित और सनी देओल साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिदेव’ में साथ नजर आए थे। इस जोड़ी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर ऑडियंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था। ‘त्रिदेव’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी साबित हुई थी, लेकिन बावजूद इसके सनी देओल और माधुरी दीक्षित फिर कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।
दरअसल, सनी देओल ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। वह ज्यादातर एक्शन फिल्मों में भी नजर आते थे। अगर आप सनी देओल के फिल्मी करियर पर एक नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये एक्टर अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक्शन करते और गुस्सा होते ही नजर आते हैं। वहीं माधुरी दीक्षित डांस, रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा जैसी अलग-अलग प्रकार की फिल्में कर रही थीं।
बता दे की फिल्मों के अलग-अलग चयन की वजह से ‘धक धक गर्ल’ और सनी देओल को फिर कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया। भले ही इन दोनों ने केवल एक ही फिल्म में साथ काम किया था, लेकिन आज भी ये दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं।
माधुरी दीक्षित ने अपने लंबे करियर के दौरान सलमान खान, अनिल कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान जैसे कई एक्टर्स के साथ काम किया है।
वहीं अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो सनी देओल जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स-ऑफिस पर बवाल मचा दिया था। ‘गदर 2’ इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सनी संग अमीषा पटेल भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।