शादी बचने के लिए रजनीश ने नूतन के सामने रखी थी शर्त , एक्टर संजीव कुमार को जड़ दिया था थप्पड़
इस एक्ट्रेस ने अपने समय में सभी टॉप एक्टर्स के साथ किया काम:
नूतन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने दौर में उन्होंने लगभग हर एक्टर के साथ काम किया औऱ उनकी लगभग हर फिल्म हिट साबित हुई हैं। नूतन ने राज कपूर से लेकर उस समय के सभी टॉप एक्टर अशोक कुमार, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है।
चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था अपना फ़िल्मी करियर
नूतन का जन्म 4 जून, 1936 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता कुमारसेन समर्थ एक जाने-माने फिल्म निर्देशक और कवि रहे हैं तो वहीं मां शोभना समर्थ भी अभिनेत्री थी औऱ यही कारण था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में साल 1950 में नूतन ने फिल्म ‘हमारी बेटी’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की।
अभिनय को अपनी जिंदगी बनाना चाहती थी
बचपन से ही नूतन ने तय कर लिया था की वो अभिनय को अपनी जिंदगी बनाना चाहती हैं और उन्होंने ऐसा ही किया। नूतन ने इंडस्ट्री से हटकर इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश से साल 1959 में शादी कर ली थी। वहीं दूसरी ओऱ नूतन का नाम इंडस्ट्री के एक खास एक्टर के साथ जोड़ा जाने लगा था और वो स्टार कोई और नहीं बल्कि संजीव कुमार थे।
रजनीश ने शादी बचाने के लिए रखी थी शर्त
नूतन साल 1968 में अभिनेता संजीव कुमार के साथ फिल्म देवी की शूटिंग कर रही थीं, जब इसकी खबर रजनीश को लगी तो उन्होंने नूतन से खुद को सही साबित करने को कहा। रजनीश ने नूतन से शादी बचाने के लिए शर्त रखी कि अगर वह सही है तो वह फिल्म शूटिंग पर संजीव कुमार को एक थप्पड़ मारे। फिल्म सेट पर नूतन ने पहले संजीव कुमार से दोनों के रिश्ते पर चल रही गॉसिप के बारे में पूछा और फिर उन्हें थप्पड़ लगा दिया।
नूतन ने किया था इस बात का खुलासा
इस बात का खुलासा खुद नूतन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। नूतन ने कहा था कि उस समय तो इस बात को लेकर उन्हें पछतावा हुआ लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि संजीव कुमार खुद ही इस अफवाह को फिल्म इंडस्ट्री में फैला रहे थे, तो मुझे बुरा नहीं लगा था।