नोरा फतेही के चेहरे का नूर है ही ऐसा जिसे दमकता चांद भी चुराना चाहेगा , हाल ही में पोस्ट हुई नोरा की photos मचा रही धमाल
नोरा फतेही के हुस्न के चर्चे तो सात समंदर पार भी होते हैं। कभी हुस्नपरी बन जाती है मोहतरमा तो कभी अप्सरा बनकर दिल धड़का देती हैं और देखने वालों के पास कोई रास्ता नहीं बचता। वो अपना दिल इस हसीना पर खो ही देते हैं।

आपको बता दे की चेहरे का नूर ऐसा मानो चांद भी फीका लगे। नोरा की हर तस्वीर नूरानियत से भरी है जिसे देख लें तो रूह को सुकून मिल जाए। ऐसे में भला चांद क्यो ना करे साजिश इस नूर को चुराने की। तभी तो हम नोरा को पर्दा करने की नसीहत दे रहे हैं।
