नीतू कपूर : बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट से हर लेकर लीड रोले निभाया बखूबी , फिल्म ‘रिक्शावाला’ से लेकर ‘अमर अकबर और एंथनी’ जैसी हिट फिल्मो में किया काम
दोस्तों , बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर जिन्हें शादी के पहले नीतू सिंह के नाम से भी जाना जाता है। वह 70 और 80 के दशक की बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं नीतू सिंह का जन्म 8 जुलाई 1958 दिल्ली में हुआ था। नीतू ने साल 1980 में ऋषि कपूर से शादी कर ली जिसके बाद उनके दो बच्चे बेटी ऋधिमा कपूर साहनी और रणबीर कपूर हुए।
यहाँ जाने इनका फ़िल्मी सफर –
एक मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म रिक्शावाला से अपना डेब्यू किया था इसके बाद के 10 सालों में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। चाइल्ड आर्टिस्ट, प्रेमिका, पत्नी और मां नीतू ने अपने करियर में सारे रोल निभाए हैं आपको बता दे की वर्तमान के वक्त में वह एक डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं नीतू कपूर ने उस दौर के लगभग सभी हीरो के साथ फिल्में की थी ।
राज कपूर ने भरी पार्टी में चिल्लाकर उनसे एक बात कही-
आज हम आपको उस दौर का एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जब नीतू के ससुर ( राज कपूर) ने भरी पार्टी में चिल्लाकर उनसे एक बात कही थी , तो चलिए जानते है वो कोनसी बात थी –
जैसा आपको पता है की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राज कपूर को शो मैन कहा जाता है। आपको बता दे की प्रोफेशनल जिंदगी में वह शोमैन थे, वहीं निजी जिंदगी में भी फैमिली मैन थे। वह एक से हिट फिल्मों के जरिए हिंदी सिनेमा को एक अलग मुकाम पर ले गए थे। राज कपूर और नरगिस की के बीच जो हुआ वो सभी को पता है, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी भी अपने परिवार को बिखरने नहीं दिया था।
कपूर खानदान में परंपरा थी कि उनके घर की बहू-बेटियां फिल्मों में काम नहीं करेंगी। ऋषि कपूर से नीतू की शादी भी इसी शर्त पर हुई थी कि वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी, और उन्होंने वैसा ही किया। आपको बता दे की नीतू कपूर के अपने सास-ससुर यानि राज कपूर और कृष्णा कपूर दोनों से ही अच्छे रिश्ते रहे हैं।
आपको बता दे ऋषि कपूर भी पहले इस बात का जिक्र कर चुके हैं आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं उसका जिक्र खुद नीतू कपूर ने किया था। उन्होंने बताया कि जब उनकी और ऋषि जी की सगाई हुई थी तब एक पार्टी चल रही थी। तब नीतू ने राज कपूर से पेप्सी, कोक या सॉफ्ट ड्रिंक के लिए पूछा। तभी वो भरी पार्टी में चिल्ला पड़े कि ‘देखो घर में दूसरी कृष्णा आ गई है’।
नीतू की प्रमुख फिल्मे –
नीतू कपूर ने बॉलीवुड में ‘वारिस’ और ‘पवित्र पापी’ ‘खेल-खेल में’, ‘कभी कभी’, ‘धरम वीर’, ‘दीवार’, ‘जब तक है जान ‘, ‘दूसरा आदमी’, ‘अमर अकबर और एंथनी’ , ‘अनजाने में’, धन दौलत’, ‘बेशरम’, ‘दो दूनी चार’ आदि फिल्मो में काम किया था ।