नयनतारा जो क्रिश्चयन से बनी हिंदू पढाई में किया टॉप आज हैं साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस , जाने इनकी Life Story

ये तस्वीर एक ऐसी एक्ट्रेस की है जो सिर्फ एक फिल्म करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में आई थी। तीखे नैन नक्श और स्मार्ट लुक वाली इस हसीना का फैसला डेब्यू के वक्त जो भी रहा हो, किस्मत ने इसके लिए कुछ और सोच रखा था। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक इसके नाम का डंका बज रहा है। इस एक्ट्रेस का नाम साउथ इंडियन सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार है।

मंदिर में सेल्फी लेने पर भड़की साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, सरेआम फैन के साथ की ऐसी हरकत: VIDEO

आपको बता दे की इस एक्ट्रेस का नाम है नयनतारा, जो शाहरुख खान की फिल्म जवान में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं और हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज करने लग गयी है ।

Shahrukh Khan Jawan Actress Nayanthara all actions movies are blockbuster, see the record - Jawan एक्ट्रेस नयनतारा के लिए लकी है एक्शन, जब भी मिला ऐसा किरदार ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म | Jansatta

आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा का असली नाम नयनतारा नहीं डायना मरियम कुरियन था। उनकी पहली फिल्म रिलीज हो पाती उससे पहले ही डायना नाम की एक एडल्ट फिल्म रिलीज हो गई। फिल्म के मेकर्स को लगा कि ये नाम उनकी हीरोइन की इमेज पर असर डालेगा।

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी नयनतारा, फिर ऐसे हुई फिल्म में एंट्री | NewsTrack Hindi 1

इसलिए डायना का नाम बदलकर नयनतारा कर दिया गया। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नयनतारा ने चैन्नई के आर्यसमाज मंदिर में जाकर अपना धर्म विधिवत रूप से बदलकर हिंदू कर लिया है।

SOUTH ACTRESS NAYANTHARA DEATILS WITH PHOTOS | ईसाई धर्म छोड़ हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं साउथ स्टार नयनतारा | Hindi News,

नयनतारा कॉलेज की होनहार स्टूडेंट तो थी हीं साथ ही मॉडलिंग भी करती थीं। वो हमेशा से चाहती थीं कि एक कामयाब सीए बने। लेकिन मॉडलिंग की तस्वीरें सत्यन नाम के डायरेक्टर की नजर में आई और उन्हें Manassinakkare फिल्म ऑफर कर दी।

Slave of nayan (@nayanbakthan) / X

बता दे की उस वक्त नयनतारा सिर्फ एक फिल्म करने के इरादे से आईं थीं, लेकिन फिल्म हिट होने के बाद उन्हें और काम मिलता गया। थोड़ी ही समय में नयनतारा ने हिट फिल्म की हैट्रिक लगा दी। जिसके बाद फिल्म इंड्स्ट्री से उनका गहरा नाता जुड़ गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *