नाना पाटेकर का बेटा मल्हार है उनकी कार्बन कॉपी , दोनों में दिखाई देती है गजब की ट्यूनिंग
नाना पाटेकर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्टर के साथ एक राइटर और फिल्म निर्माता भी हैं नाना इंडस्ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने के अंदाज को लेकर काफी मशहूर है, और यही कारण हैं कि उनकी एक्टिंग का हर आयु वर्ग के लोग दीवाने है । आपको बता दे की उन्हें कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। नाना पाटेकर को पदम श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है लेकिन दोस्तों आज हम नाना पाटेकर के बारे में बात ना करके उनके बेटे के बारे में बात करेंगे , तो चलिए जानते है उनके बेटे के बारे में –
मल्हार पाटेकर-
दोस्तों जैसा आपको पता है नाना पाटेकर की पहचान उनके डायलॉग बोलने का अंदाज है , यही कारण है कि उनका हर कोई फैन है आपको बता दे की नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस और बैंक ऑफिसर नीला कांति पाटेकर से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम मल्हार पाटेकर है। मल्हार पाटेकर की बात की जाए तो वह भी अपने पिता के नक्शेकदम पर गए हैं और सिंपल अंदाज में जिंदगी को जीना पसंद करते है । मल्हार लुक यानी दिखने में बिल्कुल अपने पिता पर गए है ।
आपको बता दे की मल्हार को जानवरों से बहुत प्रेम है, और उन्हें घूमने और पढ़ने का बहुत शौक है । मल्हार ने मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से पढ़ाई की है उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। आपको बता दे की उनका एक बड़ा भाई भी था जो करीब 2 साल की उम्र में बीमार होने पर उसकी मौत हो गई थी ।
फिल्मी दुनिया में बना रहे हैं करियर-
मल्हार को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक रहा है मल्हार ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘अटैक ऑफ 26\11में काम किया है । आपको बता दे की मल्हार का खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिसको उन्होंने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर शुरू किया है जिसका नाम ‘नानासाहेब प्रोडक्शन हाउस ‘है।
मां के ज्यादा नजदीक-
आपको बता दे की नाना पाटेकर ने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है लेकिन फिर भी दोनों अलग-अलग रहते हैं । मल्हार अपनी मां के काफी ज्यादा नजदीक है , और वे उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं। मल्हार पाटेकर एक एक्टिव फिलांथ्रोपिस्ट हैं और नाम फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। खेलकूद में वे बचपन से ही आगे रहे हैं। अपने बचपन के दिनों में वे बहुत शर्मीले हुआ करते थे ।