कहने को तो मुन्ना लेकिन बने बड़े और छोटे पर्दे के बड़े अदाकार , यहाँ देखे बॉलीवुड में मुन्ना के किरदार
दिव्येंदु शर्मा ( मिर्ज़ापुर के मुन्ना भाई )-प्यार का पंचनामा, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर दिव्येंदु शर्मा की किस्मत मिर्जापुर में आकर चमकी. जब जब मिर्जापुर का जिक्र होता है तब तब मुन्ना भैया की बातें हो उठती हैं.
इस रोल को दिव्येंदु ने इतनी शिद्दत से निभाया है कि हर तरफ उन्हें तारीफें ही मिलीं.मिर्जापुर के मुन्ना भैया की धमक ओटीटी पर खूब दिखीं.
दिव्येंदु ने मीडिया से बात करते हुए अपने रोल्स को लेकर एक बात कही है, दिव्येंदु ने अपने इंटरव्यू में कहा – उन्हें जो भी पहचान मिली है वो उनसे बहुत खुश हैं. मैंने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है.बात करें दिव्येंदु शर्मा के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं, वो जल्द ही YRF की डेब्यू वेब सीरीज द रेलवे मेन और फिल्म मेरे देश की धरती में नजर आएंगे.
टाइगर श्रॉफ ( मुन्ना माइकल )-टाइगर की ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ जैसे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी हैं, जिसमें केवल उनकी चुस्ती-फुर्ती और काम को लेकर ईमानदारी दिखी। टाइगर के इर्द-गिर्द इस फिल्म की स्क्रिप्ट को समझने में परेशानी नहीं होती है। एक रूटीन स्टोरी के तरह आपको समय-समय पर कोरियॉग्राफ गाने और फाइटिंग सीन देखने को मिलेंगे। यहां तक की आप स्टॉपवॉच से स्क्रीन की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं क्योंकि हर 15 मिनट पर इसमें एक गाना, लड़ाई और कई चीजें देखने को मिलेंगी।
पिछली फिल्मों की ही तरह इस फिल्म में भी टाइगर पर डांस को लेकर वही पागलपन नज़र आ रहा। इसे आप उनकी पिछली फिल्मों से अलग सिर्फ इसी आधार पर कह सकते हैं कि उन्होंने इसमें अलग डायलॉग बोले हैं। जैसे कि, ‘मुन्ना झगड़ा नहीं करता, मुन्ना सिर्फ पीटता है।’
अनिल कपूर ( तेजाब का मुन्ना )-बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनिल कपूर की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं। अभिनेता ने अपने दमदार रोल से कई बार फैंस का दिल जीता है। पुरानी फिल्में हो या फिर नई, एक्टर दर्शकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अनिल कपूर की फिल्म ‘तेजाब’ में उनके साथ माधुरी दीक्षित और चंकी पांडे नजर आए थे।अनिल कपूर की फिल्म ‘तेजाब’ में उनके साथ माधुरी दीक्षित और चंकी पांडे नजर आए थे।
अनिल कपूर को अपने सीरियस कैरेक्टर को भी मजाकिया अंदाज में पेश करने को कहा गया। कॉलेज स्टूडेंट से लेकर नेवी के कैडेट की भूमिका उन्होंने इस फिल्म में निभाई जो हालत के चलते तड़ीपार बदमाश बन जाता है
उनके किरदार की छाप दर्शकों के दिलों में हमेशा बनी रहे। उन्होंने बताया कि वो सात दिन में उनका प्रेम किरदार, मिस्टर इंडिया में अरुण और तेजाब में मुन्ना कुछ ऐसे किरदार थे, जो दर्शकों को आज भी याद हैं।
आमिर खान( रंगीला मुन्ना ) – रंगीला ने आमिर खान और उर्मिला के करियर को नई गति दी थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. आमिर के करियर के लिए ये फिल्म गेमचेंजर साबित हुई. फिल्म में टपोरी का रोल करने के लिए आमिर ने मुंबई की बस्ती में जाकर रियल लाइफ टपोरियों के साथ वक्त बिताया था. रोल में ढलने के लिए आमिर ने अपने बोलचाल के तरीके, एक्सप्रेशन पर काम किया था.
आमिर खान और आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में ये बात कबूली थी कि शुरुआत में उन्हें रंगीला के गाने बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे. उन्हें इस फिल्म के गानों से से ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन बाद में फिल्म का 1 गाना क्या पूरी एलबम ही हिट साबित हुई. इस फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे थे. रंगीला ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड उस साल अपने नाम किए थे. इनमें जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग, राम गोपाल वर्मा को बेस्ट स्टोरी, ए आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक, गीतकार महबूब को आरडी बर्मन अवॉर्ड, आशा भोसले को स्पेशल जूरी अवॉर्ड सॉन्ग तन्हा तन्हा के लिए मिला था.
संजय दत्त – जब बात मुन्ना की चली हो तो इस फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है , फिल्म ‘मुन्नाभाई’ का आईडिया 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के रोल ‘मुन्ना’ से लिया गया था। दर्शकों पर फिल्म का जादू सर चढ़कर बोला. कई संवाद तो लोगों की जुबान पर स्वतः आने लगे- ‘मामू’, ‘डीन बोले तो हेडमास्टर.’ ‘बॉयफ्रेंड बोले तो..’इस फिल्म की सक्सेस के बाद ही साल 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई नाम से इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया गया था.
मुन्ना का किरदार, भयदोहन और रंगदारी जैसे अनुचित काम करता है, मात्र उसके मानवीय दृष्टिकोण के चलते, दर्शक उसके इलीगल प्रोफेशन को अन्यथा नहीं लेते. वह और उसके संगी-साथी मुंबई की स्लैंग भाषा का इस्तेमाल करते हैं. राजू हीरानी ने इस भूमिका के लिए संजय दत्त को उपयुक्त पाया. संजय दत्त ने भी अपने खास अंदाज और उम्दा एक्टिंग से मुन्ना भाई के किरदार को कालजयी बना दिया.