सुरो के सरताज मोहम्मद रफ़ी के कुछ फेमस गाने , जिन्हे आप भी बार बार गुनगुना चाहेंगे

सुरो के सरताज मोहम्मद रफ़ी:

सुरों के सरताज मोहम्मद रफी साहब का 31 जुलाई 1980 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पद्म श्री के साथ, एक राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित मोहम्मद रफी साहब को शास्त्रीय संगीत,देशभक्ति गाने, मधुर दर्दभरे गीतों ,रोमांटिक गाने, ग़ज़लें और यहां तक कि भजनों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने फैंस के लिए दिलों को छू जाने वाले कई सदाबहार गाने गाए हैं। इनमें ‘बहारों फूल बरसाओं’ से लेकर ‘तुम्हारी नज़र क्यों खफा हो गई’, ‘आज मौसम’ जैसे गाने शामिल हैं। जानिए मोहम्मद रफ़ी के कुछ गाने।

1.’बहारों फूल बरसाओं’

2.’गोरे रंग पे ना’

3.’लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में’

4.’बदन पे सितारें लपटे हुए’

5.’खुश रहे तू सदा’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *