मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर करने जा रही है फेमस कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर डेब्यू , हो चुकी है पूरी तैयारी : Photos Inside

पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर फेमस कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 16 मई से 27 मई तक फ्रेंच रिवेरा में इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 होने वाला है।

मानुषी छिल्लर जन्मदिन : इस सवाल का जवाब देकर बनीं मिस वर्ल्ड, 17 ​​साल बाद भारत को लौटाया ताज

आपको बता दें, मानुषी छिल्लर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस साल Cannes Film Festival में डेब्यू करेंगी। मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Manushi Chhillar Photos: साल 2017 में मानुषी छिल्लर बनी थीं मिस वर्ल्ड, दो सालों में इतना बदल गया अंदाज, Manushi Chhillar glamorous photos showing transformation in two years

मानुषी के अलावा, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए केट विंसलेट के साथ अपनी शुरुआत करेंगी। कांस में अपनी शुरुआत के साथ ये दोनों ही एक्ट्रेस अपने करियर में एक और नई उपलब्धि जोड़ लेंगी।

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रोजेक्ट शक्ति के तहत 20 गांवों में एड्स जागरुकता को बढ़ावा देंगी | Former Miss World Manushi Chillar Project will boost AIDS awareness in 20 ...

बता दे की मानुषी एक फैशनिस्टा हैं और उन्होंने अक्सर अपनी आउटफिट के चयन से फैशन जगत को प्रभावित किया है। Manushi Chhillar का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है।  एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर निश्चित रूप से कांस में एक शानदार रेड कार्पेट अपीयरेंस देंगी और हम इसके लिए और इंतजार नहीं कर पा रहे।

कान्स फैशन फेस्टिवल में अनुष्का शर्मा के साथ ही ये एक्ट्रेस भी आएगी नजर, रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी अपना जलवा

कई बॉलीवुड हस्तियां फ्रेंच कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी का हिस्सा भी रही हैं। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन, शर्मिला टैगोर और दीपिका पादुकोण इत्यादि।

मिस वर्ल्ड का खिताब पाने वाली मानुषी की मोहक मुस्कान का ये है राज - This is the secret of the charming smile of Miss World Manushi Chhillar

बता दे की वहीं कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, मल्लिका शेरावत, पूजा हेगड़े, हिना खान, तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी जैसी कई हस्तियां अपने जलवे बिखेर चुकी हैं।

क्या हिट हीरोज के सहारे बॉलीवुड में फिट होना चाहती हैं Manushi Chhillar? अक्षय के बाद जॉन के साथ करेंगी फिल्म - manushi chhillar banking on hit leading stars starring with john

काम की बात करें तो मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार-अभिनीत सम्राट पृथ्वीराज के साथ अपनी शुरुआत की, जो पिछले साल जून में रिलीज़ हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। हालांकि, मानुषी की कड़ी मेहनत को फिल्म उद्योग ने सराहा। मानुषी जॉन अब्राहम के साथ ‘तेहरान’ और वरुण तेज के साथ ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ में जल्द दिखेंगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *