जब मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचने वाली लारा दत्ता का साथ नहीं दिया उनकी किस्मत ने , जाने क्या रही इनकी कहानी
साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया। महज 22 साल की उम्र में तेज दिमाग और बला की खूबसूरत लारा दत्ता पूरी दुनिया के अखबारों में छा गईं। 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मी लारा के पिता सेना में विंग कमांडर थे।
आपको बता दे की लारा दत्ता आज 44वां जन्मदिन मना रही हैं। लारा के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है। लारा साल 2000 में भारत की तरफ से दूसरी महिला थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। लारा ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर रिकॉर्ड भी बनाया था।
लारा दत्ता 2 बहनों के साथ हिंदुस्तान के कई शहरों में बड़ीं हुईं। लारा की एक बहन भी भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर तैनात हैं और पिता की तरह देश की सेवा करती हैं। पिता की सर्विस के कारण लारा ने बैंगलुरु से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए मुंबई आ गईं। यहां लारा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।
बता दे 1997 में लारा ने मिस ‘ग्लेडरेग्स कॉम्पटीशन’ और ‘मिस कॉन्टीनेंट’ प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इसके बाद लारा लगातार ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेती रहीं। 2000 में लारा ने साइप्रस में मिस यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया।
मिस यूनिवर्स जीतने के बाद लारा ने एक्टिंग का रास्ता चुना। 2003 में लारा ने अंदाज फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की। इस फिल्म के लिए लारा दत्ता को ‘फेमिना’ ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया। हालांकि लारा दत्ता की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद लारा को ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘खाकी’, ‘मस्ती’, ‘ऐलान’, ‘इंसान’ जैसी कई फिल्में कीं।
हालांकि लारा की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद भी लारा लगातार टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। बीते साल लारा ‘कौन बनेगा शिखरवती’ सीरियल में नजर आईं थीं।
इससे पहले भी लारा कई टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। साथ ही फिल्मों में भी लारा किरदार निभाते नजर आती हैं। लारा लगातार एक्टिंग करती नजर आती रहती हैं। लारा दत्ता एक बेहतरीन अदाकारा हैं। आज लारा 44 साल की हो गई हैं। लारा के फैन्स के उनके लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भी भेजी हैं।