जब मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचने वाली लारा दत्ता का साथ नहीं दिया उनकी किस्मत ने , जाने क्या रही इनकी कहानी

साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया। महज 22 साल की उम्र में तेज दिमाग और बला की खूबसूरत लारा दत्ता पूरी दुनिया के अखबारों में छा गईं। 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मी लारा के पिता सेना में विंग कमांडर थे।

lara dutta throwback pic, मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद ऐसी दिखती थीं लारा दत्ता-Priyanka Chopra - lara dutta shares throwback pic in which she and priyanka chopra

आपको बता दे की लारा दत्ता आज 44वां जन्मदिन मना रही हैं। लारा के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है। लारा साल 2000 में भारत की तरफ से दूसरी महिला थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। लारा ने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर रिकॉर्ड भी बनाया था।

Lara Dutta remembered the days of Miss Universe | लारा दत्ता मिस यूनिवर्स के दिनों को याद किया - दैनिक भास्कर हिंदी

लारा दत्ता 2 बहनों के साथ हिंदुस्तान के कई शहरों में बड़ीं हुईं। लारा की एक बहन भी भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर तैनात हैं और पिता की तरह देश की सेवा करती हैं। पिता की सर्विस के कारण लारा ने बैंगलुरु से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए मुंबई आ गईं। यहां लारा ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।

Dia Mirza revealed this answer made Lara Dutta Miss Universe 2000 | इस जवाब ने लारा दत्ता को बनाया था मिस यूनिवर्स 2000, दीया मिर्जा ने किया खुलासा | Patrika News

बता दे 1997 में लारा ने मिस ‘ग्लेडरेग्स कॉम्पटीशन’ और ‘मिस कॉन्टीनेंट’ प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इसके बाद लारा लगातार ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेती रहीं। 2000 में लारा ने साइप्रस में मिस यूनिवर्स जीतकर इतिहास रच दिया।

वो सवाल जिसने लारा दत्ता को बनाया मिस यूनिवर्स और चमक गई किस्मत - lara dutta birthday unknown facts miss universe question tmov - AajTak

मिस यूनिवर्स जीतने के बाद लारा ने एक्टिंग का रास्ता चुना। 2003 में लारा ने अंदाज फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की। इस फिल्म के लिए लारा दत्ता को ‘फेमिना’ ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया। हालांकि लारा दत्ता की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद लारा को ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘खाकी’, ‘मस्ती’, ‘ऐलान’, ‘इंसान’ जैसी कई फिल्में कीं।

मिस यूनिवर्स लारा दत्ता पर आया था शादीशुदा भूपति का दिल, जानें फिर क्या हुआ| mahesh bhupati love story who ended 7 year marriage for miss universe lara dutta – News18 हिंदी

हालांकि लारा की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद भी लारा लगातार टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। बीते साल लारा ‘कौन बनेगा शिखरवती’ सीरियल में नजर आईं थीं।

लारा दत्ता प्रोफाइल, आयु, ऊंचाई, परिवार, पति, विकी, जीवनी और अधिक | Lara Dutta Profile, Age, Height, Family, Husband, Wiki, Biography & More in hindi | हिंदीदेसी - Hindidesi.com

इससे पहले भी लारा कई टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। साथ ही फिल्मों में भी लारा किरदार निभाते नजर आती हैं। लारा लगातार एक्टिंग करती नजर आती रहती हैं। लारा दत्ता एक बेहतरीन अदाकारा हैं। आज लारा 44 साल की हो गई हैं। लारा के फैन्स के उनके लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं भी भेजी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *