डॉक्टरी के पेशे से मोहम्मद गोरी तक का सफर – मिले मानव विज से

मानव विज पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने लुधियाना मेडिकल कॉलेज से होम्योपैथी में डिग्री ली है। ऐक्टिंग में आने से पहले काफी समय तक मानव ने डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस भी की है। हालांकि वक्त के साथ उनका रुझान ऐक्टिंग की तरफ हो गया और उन्होंने अपने डॉक्टर के प्रफेशन को अलविदा कह दिया। मानव विज ने साल 2009 में हिंदी फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस मेहर विज से शादी की है।

सोनू सूद के लीड रोल वाली डेब्यू फिल्म ‘शहीद-ए -आजम’ में क्रांतिकारी सुखदेव थापर का किरदार मिला। यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी और इससे मानव विज को पहचान भी मिली। इसके बाद मानव को पंजाबी फिल्मों में खूब रोल मिलने लगे। पंजाबी के अलावा मानव ने तेलुगू फिल्मों में काम किया। फिर मानव घर-घर में तब पहचाने जाने लगे जब उन्होंने एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जॉयदीप साहिल विरानी का किरदार निभाया।

andhadhun manoharlaal kaptaan manav vijUdta Punjab

बॉलिवुड की बात करें तो मानव ने शहीद-ए-आजम के बाद उड़ता पंजाब, रंगून, फिल्लौरी, नाम शबाना, लखनऊ सेंट्रल, इंदू सरकार, रेस 3, अंधाधुन, भारत, लाल कप्तान, गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल और रूही जैसी फिल्मों में काम किया है। अब 3 जून 2022 को उनकी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज हो रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *