एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा है बेहद टैलेंट और खूबसूरत , लुक में सभी स्टारकिड्स को देती है मात
नम्रता शिरोडकर :
नम्रता शिरोडकर ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। उन्होंने काफी कम ही फिल्में की, लेकिन इन फिल्मों में उन्हे काफी पसंद किया गया। उन्होंने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स सलमान खान के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’, अनिल कपूर के साथ ‘पुकार’ और संजय दत्त के साथ ‘वास्तव’ में काम किया। उनका करियर बेहद कम सिर्फ 6 साल का रहा ।
इस फिल्म से सलमान खान के साथ किया था डेब्यू
नम्रता शिरोडकर साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है (1998)’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और ट्विंकल खन्ना भी थे, इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया । उन्होंने कई साउथ फिल्में भी की। उसी दौरान फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर महेश बाबू को उनसे प्यार हो गया। 4 साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली। महेश बाबू नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें।
बेटी सितारा बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड
दोनों के दो बच्चें हैं गौतम और सितारा। वह इंस्टा पर अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं और अपनी और फैमिली की फोटो शेयर करती रहती हैं। उनकी बेटी सितारा बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं और हो भी क्यों नहीं जब पेरेंट्स इतने बड़े स्टार हैं। सितारा अभी छोटी है, लेकिन वह काफी टैलेंटेड है।सितारा की मां नम्रता बेटी के लेटेस्ट डांस वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है। नम्रता ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सितारा फोटोशूट कराती दिखीं।इसमें सितारा किसी स्टार की तरह अदाएं दिखा रही है। पीले रंग की ड्रेस में सितारा काफी सुंदर और ग्लैमरस दिख रही है।
बेटी सितारा 9 साल की है
‘सरकारू वारी पाटा’ का सॉन्ग पेनी पर उनका डांस वीडियो काफी वायरल हुआ और फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया। महेश बाबू की बेटी सितारा 9 साल की है, इतनी कम उम्र में भी वह काफी टैलेंटेड हैं ।