जाने मशहूर सिंगर ‘मीका सिंह’ की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से , बॉलीवुड में मिली एक नई पहचान

पॉप गायक व रैपर ‘मीका सिंह’ :

मीका सिंह एक भारतीय पॉप गायक व रैपर है व इन्होने कई बंगाली फ़िल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है। वे एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक है। उन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी आवाज़ दी है । जिनमे ‘सिंह इज़ किंग’ और ‘जब वि मेट’ शामिल है।

अमरीक सिंह उर्फ़ मीका सिंह का जन्म 10 जून 1977 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में हुआ था।  उनके पिता अजमेर सिंह चंदन और माँ बबीर कौर दोनों ही संगीत का ज्ञान रखते थे।  मीका पंजाबी और हिंदी गायक दलेर सिंह मेहँदी के छोटे भाई हैं। घर में संगीत का माहौल होने से मीका बचपन से संगीत से जुड़ गए थे।  उन्होंने बचपन में ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। उन्हें तबला, हारमोनियम, और गिटार बजाने का बेहद शौक है। मीका ने अपना पहला सोलो एल्बम ”सावन में लग गयी आग ”21 साल की उम्र में निकाला था।  उसके बाद  समथिंग-समथिंग, इश्क ब्रांडी जैसे गाने गाकर युवा वर्ग का ध्यान अपनी ओर खिंचा।

फ़िल्मी करियर 

मीका ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ से की।  मीका ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन गाने गाये। जिसके लिए उन्हें कई पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया गया। सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के क्षेत्र में भी मीका ने हाथ आजमाया है। मीका ने पंजाबी फिल्म ‘रैथ कपूर’ में माइकल की भूमिका और हाल ही में फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ में बलविंदर का किरदार निभाया है।

टीवी करियर 

मीका कई टीवी शोज़ में बतौर जज नजर आ चुके हैं।  फ़िलहाल मीका एंड टीवी पर ”द वॉइस ऑफ़ इंडिया” में शान, सुनिधि चौहान, हिमेश रेशमिया संग जज के रूप में नजर आ रहे है। 

मीका सिंह से जुड़े कुछ तथ्य:

1- मीका का असली नाम ‘अमरीक सिंह’ है और मीका अपने 6 भाइयों में सबसे छोटे हैं। वह मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी मीका के बड़े भाई हैं।

2- महज 8 साल की उम्र से ही उनकी गायन शिक्षा शुरू हो गई थी। 12 साल की उम्र में तबला और हारमोनियम बजाना सीख गए थे और 14 साल की उम्र में मीका ने गिटार बजाना शुरू कर दिया था।

3- मीका फिल्मों में गाने से पहले कीर्तन गाया करते थे लेकिन 1998 में आए उनके गाने ‘सावन में लग गई आग’ ने मीका को एक पहचान दिलवाई।

4-पहली एलबम की सफलता के बाद मीका ने ‘गबरू’, ‘दुनाली’, ‘समथिंग समथिंग ‘ और ‘इश्क ब्रांडी‘ एलबम लॉन्च किए।

5- मीका ने 2006 में फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ का गीत ‘दिल तोड़ के ना जा ‘ गाया था और उसके बाद एक से बढ़कर एक गाने गाकर उन्होंने काफी नाम कमाया।

6- मीका ने हिंदी और पंजाबी के साथ-साथ मराठी, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी कई गाने गाए हैं।

7- मीका ने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लिए भी कई गाने गाए।

8 – गाने के साथ-साथ मीका ने टीवी पर ‘म्यूजिक का महामुकाबला’ शो जज किया था और इन दिनों ‘द वॉइस इंडिया’ शो में मेंटर की भूमिका में हैं।

मीका से जुड़े कुछ विवाद 

1 -राखी सांवत को किस: 

पहली बार मीका विवादों में साल 2006 में आये थे।  उनकी इस कॉन्ट्रोवर्सी को आज तक कोई नहीं भूला ।  खबरों के मुताबिक मीका ने उस समय अपनी कथित राखी सावंत को अपनी बर्थडे पार्टी में पकड़ कर जबरदस्त किस किया था।  इस पर राखी ने काफी हंगामा किया था।जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था। इसके बाद राखी ने मुंबई कोर्ट में मीका के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया था।

2- हिट एंड रन केस मीका: 

हिट रन केस मतलब सलमान ही नही मीका सिंह भी है, मतलब इस केस से सिंगर मीका सिंह को भी काफी चर्चा में रहे है।  जी हां खबरों के मुताबिक 2014 में सिंगर के ऊपर ऑटो रिक्‍शा को टक्‍कर मारने का चार्ज लग चुका है।  इस हिट एंड रन केस में पैसेंजर्स को चोट भी लगी थी।  हालांकि बाद में मीका ने  सफाई देते हुए कहा कि ”वह गाडी ड्राइव ही नहीं कर रहे थे”।

3- जब मीका ने मारा थप्‍पड़:

किसिंग कांड के बाद मीका थप्‍पड़ मारने को लेकर चर्चा में आ गए ।  इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था।  मीका ने एक इवेंट में एक दक्षिण दिल्‍ली के एक डॉक्‍टर को थप्‍पड़ जड़ दिया था।  हालांकि इस मामले में मीका ने सफाई देते हुए कहा कि ”वह किसी इंसान के साथ मिसबिहेवियर को बरर्दाश्‍त नहीं कर पाते हैं”। इस मामले में भी उनके के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

4- विदेशी करेंसी में फंसे:

मीका सिंहं कुछ लोगों को भारत के बाहर भेजने के मामले में काफी चर्चा में रहे।  हालांकि मीका ने इससे इंकार किया था।  इसके अलावा मीका विदेशी करेंसी के मामले में भी दोषी पाए जा चुके हैं।  मीका के भाई और गायक दलेर मेंहदी पर भी डांस ट्रूप के बहाने कबूतरबाजी का आरोप लग चुका है।

5- बिपाशा ने किस किया:

मीका सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बिपाशा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमे उनके गाल पर लिपस्‍टिक का एक निशान था। मीका ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”यह किस बिपाशा ने उन्‍हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दौरान दुबई में किया था”।  हालांकि बाद में मीका ने क्लियर किया , यह किस शो में दादी ने किया था अभिनेत्री बिपाशा बासु ने नहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *