जाने मीणा कुमारी की कौनसी शर्त पर पूरी हुई फिल्म पाकीजा की शूटिंग , इसके पीछे है बड़ा कारण

मीना कुमारी  बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत और चर्चित अदाकारा रही हैं। मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ सफल रही लेकिन उनकी निजी जिंदगी दुखों से भरी रही है। शादी के बाद उनका दुख और दर्द और बढ़ गया था। इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है।

Meena Kumari
https://www.amarujala.com/

आपको बता दे की उन्होंने फिल्ममेकर कमाल अमरोही  से शादी की थी। उन्हें कमाल अमरोही से प्यार हुआ और दोनों ने जल्द ही शादी की। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच दरारें आना शुरू हो गई। कमाल ने मीना पर आना-जाने पर रोक लगा दी थी। वह उन पर काफी शक करते थे।

kamal Amrohi
https://www.amarujala.com/

बता दे की कमाल अमरोही को लगता था कि मीना कुमारी, धर्मेंद्र के करीब जा रही हैं। कमाल, मीना से मारपीट करते थे। मीना शादी के बाद काफी बीमार भी रहने लगी थीं। साल 1958 में जब फिल्म ‘पकीजा’ की शूटिंग शुरू हुई, तो दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म के सेट पर और घर में दोनों के बीच तकरारें और मनमुटाव होने लगा था।

मीना कुमारी
https://www.amarujala.com/

कमाल अमरोही और मीना कुमारी के बीच ये तकरारें और मनमुटाव इतना बढ़ा की मीना ने कमाल से तलाक लेने का फैसला किया, लेकिन कमाल पत्नी मीना को छोड़ना नहीं चाहते थे।

meena kumari
https://www.amarujala.com/

आपको बता दे की कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच अलग होने और तलाक को लेकर भी बहुत अनबन हुई। गुस्से में मीना ने ‘पकीजा’  को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने फिल्म के सेट पर जाना बंद कर दिया। इस वजह से फिल्म की शूटिंग लंबे समय तक रोकनी पड़ी।

meena kumari
https://www.amarujala.com/

कमाल अमरोही को पकीजा से काफी उम्मीदें थीं। इसलिए वह भी परेशान रहने लगे और तब वह मीना कुमारी तलाक वाली शर्त मानने को तैयार हुए। उन्होंने एक पत्र मीना के नाम लिखा। इस पत्र में उन्होंने लिखा, “मैं जानता हूं कि फिल्म पूरी तभी हो पाएगी जब मैं तुम्हे तलाक दूंगा। मै आपकी शर्त को मानता हूं, लेकिन आप भी इस फिल्म की शूटिंग को जरूर पूरी करें.”

meena kumari
https://www.amarujala.com/

कमाल अमरोही के पत्र में लिखित तलाक कबूल करने पर मीना कुमारी काफी खुश हुईं और उन्होंने फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू की. मीना इतनी खुश थीं कि उन्होंने फिल्म की फीस सिर्फ 1 रुपए ली. वहीं, कमाल ने धर्मेंद्र को हटाकर राजकुमार को फिल्म के लिए साइन किया. वह मीना और धर्मेंद्र की करीबी बर्दाश्त नहीं कर सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *