बिना किसी सपोर्ट के जब बॉलीवुड में रखा कदम आज है एक सुपरस्टार , बड़ी ही रोचक मनोज बाजपेयी की बॉलीवुड जर्नी : देखे Photos

नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कथावाचक आसाराम और ‘संत श्री आसारामजी आश्रम चैरीटेबल ट्रस्ट’ ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर आरोप लगाया है कि इस फिल्म का ट्रेलर ‘‘बहुत आपत्तिजनक और मानहानिकारक” है।

Asaram Bapu की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi - NDTV India

आपको बता दे की मनोज बाजपेयी अभिनीत इस फिल्म में एक वकील की कहानी दिखाई गई है, जो एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं प्रभावशाली स्वयंभू बाबा के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म का ट्रेलर आठ मई को रिलीज किया गया था ।

एक्टिंग के बाद अब एंकरिंग में भी मनोज बाजपेयी ने रखा कदम, 'सीक्रेट्स ऑफ सिनौली' को होस्ट करते आएंगे नजर | After acting Manoj Bajpai has stepped into anchoring too, will be

आसाराम अपने ‘गुरुकुल’ की एक नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2018 से केंद्रीय कारागार जोधपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। फिल्म निर्माता आसिफ शेख ने उन्हें नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए मंगलवार देर रात कहा कि यह फिल्म पीड़िता के वकील पी सी सोलंकी के जीवन पर आधारित है।
Manoj Bajpayee Reacts On Hindi Being Sidelined In Bollywood - बॉलीवुड से हिंदी के 'गुम' होने पर दुखी मनोज बाजपेयी, कहा- नहीं पढ़ता इंग्लिश स्क्रिप्ट - Navbharat Times
बता दे की शेख ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘संत श्री आसारामजी आश्रम चैरीटेबल ट्रस्ट’ से फिल्म निर्माता ‘आसिफ शेख बैनर प्रैक्टिकल प्रोडक्शन’ को मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के लिए नोटिस मिला है. यह फिल्म सत्य घटनाओं से प्रेरित ‘अदालती कक्ष वाला ड्रामा’ है।
द फैमिली मैन 3' फैन्स को झटका, मनोज बाजपेयी ने बताई थी Gulmohar की रिलीज डेट

कानून विशेषज्ञों का मेरा दल कानूनी नोटिस का जवाब देगा। हमें पी सी सोलंकी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार प्राप्त किए हैं और यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है। ‘आसाराम और ट्रस्ट की ओर से कानूनी नोटिस वकीलों सत्य प्रकाश शर्मा और विपुल सिंघवी ने भेजा है।

Manoj Bajpayee:मनोज बाजपेयी ने पिछले 14 साल से नहीं किया डिनर, इस रुटीन से खुद को रखते हैं हेल्दी - Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Actor Manoj Bajpayee Reveals Why He Has

बता दे की इस नोटिस में इस हिंदी फिल्म की ‘रिलीज इसके प्रचार के खिलाफ निर्देश और निषेधाज्ञा दिए जाने” की मांग की गई है। सिंघवी ने बताया कि फिल्म निर्माताओं को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

Know Interesting Facts About Manoj Bajpai On His Birthday- बर्थ डे : किसान परिवार में जन्में मनोज बाजपेयी ने इस तरह बॉलीवुड में बनाई पहचान पहली शादी चली थी बस दो महीने

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने याचिका भी तैयार कर ली है जो तीन दिन में जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में अदालत में दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म में ‘‘चरित्र (बाबा) का जिस प्रकार चित्रण किया गया है, उससे देश में न केवल कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या पैदा होगी और आसाराम के लाखों अनुयायियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी, बल्कि इससे राजस्थान उच्च न्यायालय भी पूर्वाग्रह से ग्रसित हो सकती है, जिसके समक्ष उसकी याचिका लंबित है। ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई से जी5 पर उपलब्ध होगी। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की और लेखन दीपक किंगरानी ने किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *