बिना किसी सपोर्ट के जब बॉलीवुड में रखा कदम आज है एक सुपरस्टार , बड़ी ही रोचक मनोज बाजपेयी की बॉलीवुड जर्नी : देखे Photos
नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कथावाचक आसाराम और ‘संत श्री आसारामजी आश्रम चैरीटेबल ट्रस्ट’ ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर आरोप लगाया है कि इस फिल्म का ट्रेलर ‘‘बहुत आपत्तिजनक और मानहानिकारक” है।
आपको बता दे की मनोज बाजपेयी अभिनीत इस फिल्म में एक वकील की कहानी दिखाई गई है, जो एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं प्रभावशाली स्वयंभू बाबा के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म का ट्रेलर आठ मई को रिलीज किया गया था ।


कानून विशेषज्ञों का मेरा दल कानूनी नोटिस का जवाब देगा। हमें पी सी सोलंकी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार प्राप्त किए हैं और यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है। ‘आसाराम और ट्रस्ट की ओर से कानूनी नोटिस वकीलों सत्य प्रकाश शर्मा और विपुल सिंघवी ने भेजा है।
बता दे की इस नोटिस में इस हिंदी फिल्म की ‘रिलीज इसके प्रचार के खिलाफ निर्देश और निषेधाज्ञा दिए जाने” की मांग की गई है। सिंघवी ने बताया कि फिल्म निर्माताओं को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।