माना के साथ सुनील शेट्टी की लव स्टोरी में छुपा हो 9 सालो का इन्जार और कई मुश्किलें , देखे इनकी शानदार लवस्टोरी : Photos Inside
सुनील शेट्टी की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपनी लव स्टोरी और फिर शादी को लेकर पूरे साल सुर्खियां में रहीं। लेकिन, सिर्फ अथिया ही नहीं सुनील शेट्टी की लव-स्टोरी कम चर्चित नहीं है। सुनील अपनी पत्नी माना शेट्टी से बेहद प्यार करते हैं।
आपको बता दे की सुनील, माना से किस कदर प्यार करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लेडी लव से शादी के लिए उन्होंने 1-2 नहीं पूरे 9 साल इंतजार किया था। माना के साथ अपनी लव स्टोरी पर सुनील शेट्टी ने अब तक कम ही बात की है, लेकिन हाल ही में इस पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और बताया कि कैसे माना से शादी के लिए अपने परिवार को मनाने के लिए सालों इंतजार करना पड़ा।
बता दे की सुनील शेट्टी ने अपनी हालिया बातचीत में स्वीकार किया कि उनके माता-पिता ने उनके रिश्ते के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त की थी, लेकिन, उन्होंने भी हार नहीं मानी और पैरेंट्स को इस रिश्ते के लिए मनाकर ही माने। टॉक शो में रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए, सुनील शेट्टी ने अपनी लव लाइफ से जुड़ा खुलासा किया और बताया कि उनके पैरेंट्स माना कादरी से उनकी शादी के खिलाफ थे।
अभिनेता कहते हैं- ‘मुझे उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था, जिस मिनट मैंने उन्हें देखा, बस उनसे प्यार हो गया, लेकिन मुझे गुंडा इसलिए कहा जाता था क्योंकि मेरे पास एक बाइक होती थी, लंबे बाल होते थे और वह फिजीक और दोस्त और महिलाएं हर समय मेरे आसपास रहते थे, लेकिन, आप जानते हैं कि यह कैसा है और जब आप बाहर जाते हैं तो इसका क्या प्रभाव पड़ता है।
सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मैं माना से क्रिसमस और नए साल पर सुबह चार बजे मिलने जाता था, लेकिन उसने एक बार भी शिकायत नहीं की। जब मैं उनसे मिला, सब बहुत ही प्यारा और अच्छा लग रहा था। एक साल, दो साल, तीन साल, चार साल और नौ साल और मेरे माता-पिता हमारे रिश्ते के लिए ना कहते रहे। हालांकि, उनके माता-पिता मुझे पहले दिन से प्यार करते थे। उनकी मां और मैं एक साथ मिलकर खूब हंगामा करते थे।
सुनील ने आगे कहा- “मैंने अपने माता-पिता से कहा कि अगर मैं शादी करूंगा तो वो केवल यही लड़की होगी, मैं किसी और से शादी नहीं कर सकता। मैं दो जिंदगियों को बर्बाद नहीं करना चाहता, आप जानते हैं कि यह गलत है कि आप मुझे दूसरे रिश्ते में धकेल रहे हैं, क्योंकि ये रिश्ता काम नहीं करेगा। मैं चाहता हूं कि जो लड़की मेरे घर और मेरी जिंदगी में आए, वह घर की बहू नहीं, बेटी बने और मुझे लगता है कि मैंने उनसे जो बात कही, वो उनके दिल में घर कर गई।
इसके बाद माना और सुनील शेट्टी के रिश्ते को अभिनेता के पैरेंट्स से मंजूरी मिल गई और दोनों ने 1991 में शादी कर ली। अथिया के अलावा सुनील शेट्टी और माना का एक बेटा अहान शेट्टी भी हैं, जिन्होंने ‘तड़प’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।