मलाइका अरोरा खान – छैय्या छैय्या गर्ल के 10 बेहतरीन अंदाज़ दस डांस नंबर पर
मॉडल, वीजे, अभिनेता और टीवी प्रेजेंटर – मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड फिल्मों में अपने डांस के नंबरों के लिए जानी जाती हैं, गुर नाल इश्क मिटा नामक वीडियो जो की बाली सांगू मलकीत सिंह द्वारा बनाया गया था वही से उनकी वीडियो गानों मैं एंट्री हुई
उसके बाद कुछ और गीत किया जैसे राजश्री वालों का रंगीलो मारो ढोलना जो की अपने पति अरबाज खान के साथ ही किया था,पर उनके करियर में उछाल आई छैया छैया के बाद जो उन्होंने दिल से फिल्म में शाहरुख के साथ ट्रेन के ऊपर किया उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मी रोल भी किए पर उनको ज्यादा सफलता जैसे बिच्छू ,
अनारकली डिस्को चली (हाउसफुल),मुन्नी बदनाम,पांडे जी सीटी( दबंग ), होठ रसीले तेरे (वेलकम) ,माही वे ( कांटे)काल पर धमाल (काल)फैशन खत्म मुजपर (डॉली की डोली),हेलो हेलो ( पटाका) जैसे गानों से बड़ी पहचान मिली ।
वह नच बलिए, जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शो जज कर चुकी हैं। सेहत के लिए वह बड़ी सजग रहती है चाहे कितनी बिजी हो वह अपना ट्रेनिंग सेशन ले नहीं भूलती।