भारतीय सिनेमा की पहली “महिला सुपरस्टार” कही जाने वाली श्रीदेवी , यहाँ जाने इनका फिल्मी सफर

भारतीय सिनेमा की पहली “महिला सुपरस्टार” कही जाने वाली श्रीदेवी को कहा जाता है ,श्रीदेवी  ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी खूबसूरती और डांस भी लोगों के बीच चर्चा का विषय हुआ करता था.

१९७५ की फिल्म जूली से उन्होंने हिन्दी सिनेमा में बाल अभिनेत्री के रूप में प्रवेश किया था। श्रीदेवी का बॉलीवुड में प्रवेश १९७८ की फिल्म सोलहवाँ सावन से हुआ। लेकिन उन्हे सबसे अधिक पहचान १९८३ की फिल्म हिम्मतवाला से मिली। एक के बाद एक सुपरहिट महिला प्रधान फिल्मो की वजह से उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्री के तौर पर भी जाना जाता है।खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मे उनके नाम है. – इसके अलावा सदमा ,हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, निगाहें, मि इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, और जुदाईऔलाद, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा ,लाडला, जुदाई जैसी यादगार फिल्मों रही ।

श्रीदेवी की ‘नागिन’ और ‘निगाहें’ जैसी फिल्में  के लिए महिलाओ का जमावड़ा लग जाता था तो  दूसरी तरफ, स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों में ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘चालबाज’ जैसी फिल्मों का ज्यादा क्रेज था। ‘चांदनी’ तो खासतौर से सभी वर्ग के लोगों में चर्चित रही। इसके गीत सबके जुबां पर आज भी हैं। चांदनी’ के सलवार-सूट और लहरिया दुपट्टा का कॉम्बिनेशन पहन उस दौर की हर युवा लड़की अपने आप को श्रीदेवी की तरह ही दिखने की तमन्ना रखती थी।आज हर शादी के  महिला संगीत में ‘‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ और ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी’ जैसे फिल्मी गीतों को पर डांस करना कोई नहीं भूलता । साइंस फिक्शन वाली ‘मिस्टर इंडिया’ की हवाहवाई का जादू या चालबाज़ की गीता का चुलबुलपन आज भी बरकरार है।

एक  तरफ अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत जैसे नायक सुपरस्टार थे, तो नायिका सुपरस्टार के तौर पर सामने थीं केवल श्रीदेवी। फिल्मों में कुशल अभिनय के साथ-साथ पारंगत डांसर की परंपरा को श्रीदेवी ने बखूबी निभाया। न केवल निभाया ही वरन् आधुनिकता का पर्याय भी बनीं।

श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जो कॉमेडी, एक्शन, रोमांस, डांस हर विधा में पारंगत थीं. उनके नाम से फिल्म देखने दर्शक थियेटर में आते थे, इससे बढ़कर किसी एक्ट्रेस की सफलता क्या हो सकती है. अपने डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना देने वाली श्रीदेवी के बारे ये कहा जाता था के वह फिल्म जगत की एक पूरी पैकेज थी उनके नाम से फिल्मे बिक जाया करती थी । उनके फिल्म में वैसा ही नाम है जैसा अमिताभ बच्चन का ।

हलाकि शादी के बाद उन्होने फिल्मो से दूरी बना ली थी पर फिर भी – ‘इंग्लिश विंग्लिश’ , मॉम  जैसी फिल्मे की जहा उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग देखने को मिलती है।

श्रीदेवी ने कभी अपने काम को बौद्धिकता का जामा नहीं पहनाया, सिर्फ दिल को छू लेने वाली अदाकारी दिखाती थीं

 

 

 

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *