देखे कैसे महेश भट्ट को बचपन में एक ‘नाजायज बच्चे’ के रूप में किया गया कलंकित , जाने क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई

डायरेक्टर महेश भट्ट को अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है। अब एक शो में उन्होंने बताया है कि कैसे बचपन में उन्हें एक ‘नाजायज बच्चे’ के रूप में कलंकित किया गया था।

Mahesh Bhatt Net Worth : बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं महेश भट्ट, महीने की इनकम जानकर हो जाएंगे हैरान | mahesh bhatt net worth know film producer and director ...

आपको बता दे की महेश भट्ट ने बताया कि कैसे उनकी मां को मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू बनकर रहना पड़ता था और अपनी पहचान को छुपाना पड़ता था। अरबाज खान के शो The Invincibles के लेटेस्ट एपिसोड में महेश भट्ट नजर आए।

Mahesh Bhatt Real Name: Mahesh Bhatt Changes Religion Name is Aslam

यहां उन्होंने अपने बचपन को लेकर बात की. महेश, एक मुस्लिम मां और हिन्दू पिता की संतान हैं। उनके जन्म के समय उनके मां-बाप की शादी नहीं हुई थी। ऐसे में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें नाजायज औलाद कहकर कोसा जाता था।

बता दे की अपनी मां के बारे में महेश भट्ट कहते हैं, ‘मैं 1948 में पैदा हुआ था। वो आजादी के बाद का भारत था और मेरी मां एक शिया मुसलमान थीं,लेकिन हम शिवाजी पार्क में रहते थे, जहां ज्यादातर लोग हिन्दू थे, तो उन्हें अपनी पहचान को छुपाना पड़ता था।वो साड़ी पहनती और टीका लगाती थी।

बेटी को किस करने से लेकर अफेयर्स तक, ऐसी है महेश भट्ट की विवादित जिंदगी - mahesh bhatt is a controversial director who is celebrating his birthday today tmov - AajTak

महेश भट्ट कहते हैं कि मोहल्ले में उनके घर को ‘नाजायज घर’ का तमगा दे दिया गया था। वहां सिर्फ दूसरों को झूठा उनतक पहुंचता था। महेश के पिता नानाभाई भट्ट अपने दूसरे परिवार के साथ अंधेरी में रहा करते थे।

जब सलमान खान ने महेश भट्ट को किया था घर ड्रॉप, नशे में धुत्त थे डायरेक्टर, भूल गए थे अपना घर | Salman khan and Arbaaz khan once dropped mahesh bhatt at

बता दे की वो भी एक फिल्मकार थे। पिता के बारे में बात करते हुए महेश ने कहा, ‘जब वो हमारे घर आते थे मुझे लगता था जैसी कोई बाहर का इंसान आया है। बहुत से बुरे लोग मुझे कोने में करके मुझसे पूछते थे कि मेरा बाप कौन है।

After Rumours Of Mahesh Bhatt Death Daughter Pooja Bhatt Shuts Rumour Monger With Her Tweet

डायरेक्टर बताते हैं कि उनके जन्म और पिता को लेकर कई बातें बनती थीं और उन्हें परेशान किया जाता था,लेकिन एक दिन उन्होंने इस बात को अपनाते हुए कह दिया था कि उनके पिता उनके साथ नहीं रहते। इसके बाद से लोगों ने उन्हें परेशान करना बंद कर दिया था।

Mahesh Bhatt Reveals The Name Of His Favourite Daughter, And She Is Not Alia Bhatt | Alia Bhatt नहीं, तो कौन है Mahesh Bhatt की फेवरेट बेटी, जानिए डायरेक्टर ने क्या दिया

बता दे की उन्होंने इस बारे में भी बात की कैसे एक बार एक पत्रकार ने उन्हें अपने आर्टिकल में ‘नाजायज’ बताया था। वो कहते हैं, ‘उसने कहा ‘आप…’ और फिर अपनी बात को अधूरा छोड़ दिया। मैंने जवाब में आपका मतलब नाजायज से है ना। उनके चेहरे पर मुस्कान थी।उन्हें अपनी हेडलाइन मिल गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *