बॉलीवुड के एक ऐसे शख्स जो बिन शादी के बने 2 बच्चो के पिता , जाने इसके पीछे ही कहानी

मनोरंजन जगत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या लव-अफेयर कोई नई बात नहीं है। फिल्मी दुनिया में ये आम बात है । बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट  इस लिस्ट में शामिल हैं। महेश ने लाइफ में दो शादियां की।

mahesh bhatt and pooja bhatt
https://hindi.bollywoodshaadis.com/

एक शादी से पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं तो दूसरी शादी से आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं। आपको जानकर हैरानी होगी महेश भट्ट के माता-पिता यानी आलिया के दादा-दादी ने तो शादी ही नहीं की थी।

Nanabhai Bhatt
https://hindi.bollywoodshaadis.com/

बता दे की नानाभाई भट्ट की शादी हेमलता भट्ट से हुई, इनके बेटे हैं रॉबिन भट्ट जो राइटर हैं। नानभाई का दिल एक्ट्रेस शिरीन मोहम्मद अली पर आया और दोनों बिना शादी के साथ रहने लगे।  दो बच्चे महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हुए। हेमलता की फैमिली ने नानाभाई-शीरीन के रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए तो उन्होंने भी शादी नहीं की।

Nanabhai Bhatt
https://hindi.bollywoodshaadis.com/

बता दे की नानाभाई और शिरीन की वजह से महेश भट्ट को ‘नाजायज औलाद’ भी कहा जा चुका है। अपने इंटरव्यू में महेश खुद ही दर्द बयां कर चुके हैं। उन्हें कभी पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ। पारिवारिक क्लेश की वजह से नानाभाई दो फैमिली के बीच बंट कर रह गए थे। महेश को उनकी मां शीरीन ने ही पाला। महेश को इस बात का भी मलाल है कि उनकी मां को सामाजिक स्वीकृति नहीं मिली।

Photo Credit Hindustan Times
https://hindi.bollywoodshaadis.com/

महेश जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर हैं लेकिन उनकी भी कई एक्ट्रेस से अफेयर की बातें सामने आती रही हैं। ब्रिटिश लॉरेन ब्राइट से पहली शादी की। शादी के बाद उनका नाम किरण रख दिया। किरण से शादी के दौरान ही परवीन बाबी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे। हालांकि परवीन की बीमारी का पता चला तो फिर वापस किरण के पास लौट आए।

Mahesh Bhatt With Brother
https://hindi.bollywoodshaadis.com/

हालांकि किरण और महेश का रिश्ता फिर रास्ते पर नहीं आया और दोनों अलग हो गए. महेश की लाइफ में सोनी राजदान आईं, दोनों ने शादी की और आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट दो बेटियों के माता-पिता बने।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *