इस एक्ट्रेस ने लगाए थे महेश भट्ट पर आरोप , जानिए क्या था पूरा किस्सा
महेश भट्ट पर सेलेब्स द्वारा लगाए गए आरोप:
मशहूर निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जिसका विवादों से पुराना रिश्ता है। कभी विवादीद बयानों को लेकर तो कभी सेलेब्स द्वारा लगाए आरोपों के चलते महेश भट्ट ने काफी बदनामी झेली हैं। इनमें से एक है पाकिस्तानी अदाकारा मीरा जिन्होंने महेश भट्ट पर शोषण करने का आरोप लगाया था। जिस कारण से उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा था। कराची में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान मीरा ने बताया कि ‘महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि वे किसी और डायरेक्टर के साथ काम करें’।वही थे जिनके कारण उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा और जब उन्होंने वापस आने की कोशिश की तब उन्हें आने भी नहीं दिया।
बॉलीवुड का सफर आसान नहीं था
मीरा ने बताया,”बॉलीवुड के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा, मुझे भारतीय दर्शकों से बहुत प्यार मिला। लेकिन बॉलीवुड का सफर मेरे लिए आसान नहीं था। बहुत मुश्किलें आईं लेकिन मैंने हार नहीं मानी। शुरूआती दिनों में बॉलीवुड मेरे लिए एकदम नया था। मैं मुंबई में महेश भट्ट के अलावा किसी को नहीं जानती थी।लोगों को जानने में बहुत वक्त लगा। महेश भट्ट ने मुझे इंडस्ट्री से रूबरू करवाया।मैं महेश जी का बहुत सम्मान करती थी।वह मेरे गुरू और मेंटोर थे। मैं अपनी सफलता का श्रेय भी उन्हीं को दूंगी”।
इस बात पर महेश भट्ट ने मारा था थप्पड़
मीरा ने बताया, ”जब मैंने फिल्म ‘नजर’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया तो मुझे कई फेमस डॉयरेक्टर जैसे राम गोपाल वर्मा, मणि रत्नम, सुभाष घई का ऑफर आया जो मेरे साथ काम करना चाहते थे। लेकिन महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि मैं उनके अलावा किसी और के साथ काम करूं। एक रात मैं सुभाष घई से मिली। जब मैंने महेश जी को ये बात बताई तो वो बहुत गुस्सा हुए, मुझ पर चिल्लाएं भी और मुझे दो-तीन थप्पड़ भी मारे’।
पहले बेटी फिर स्पेशल बताते थे
मीरा ने आगे बताया,”पता नहीं क्यों, वो बड़ी अजीब बातें किया करते थे। वो मुझसे कहते थे कि तुम मेरे लिए पूजा जैसी हो। तुममें और पूजा में कोई फर्क नहीं है। और फिर कुछ देर बाद कहते कि मैं तुम्हें काफी चाहता हूं और तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो। ये बता पाना बहुत मुश्किल था कि वो आखिर मुझसे क्या चाहते थे”।
मेरा ने यह भी बताया
मीरा ने कहा,”एक बार हमारी लड़ाई हो गई फिर उन्होंने मुझसे माफी मांगी।उसके बाद महेश ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारी समस्याएं अब नहीं हैंडल कर सकता तो अच्छा होगा तुम वापस पाकिस्तान चली जाओ। मैं चली गई,लेकिन जब मैने वापस आना चाहा तो उन्होंने आने नहीं दिया। अब मेरे पास बॉलीवुड में आने की कोई उम्मीद नहीं बची थी। उन्होंने मेरे बापिस आने के सारे रास्ते बंद कर दिए। मैं काफी परेशान हुई मैं खुद से कहा करती थी कि मेरी क्या गलती थी।हालांकि मैं अब तक महेश जी को समझ नहीं पाई हूं।