फ़िल्मी दुनिया से अचानक ही गायब हो गई थी ये हीरोइन , अब है एक मशहूर एक्टर की पत्नी

अभिनेत्री नेहा : 

साल 1998 में रिलीज हुई बॉबी देओल की फिल्म ‘करीब’ पहली बार जब उस लड़की को लोगों ने देखा तो एक बार के लिए निगाहें ही ठहर गईं। उसकी बड़ी-बड़ी आंखें, सुनहरे बाल और गुलाबी होठ और मुस्कुराता हुआ चेहरे आज भी जहन में है। उस लड़की का नाम था ‘नेहा’ . अभिनेत्री नेहा का फिल्मी सफर सिर्फ 11 फिल्मों तक ही रहा। इसके बाद वे पर्दे से गायब ही हो गईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा उस बॉलीवुड स्टार की पत्नी हैं जिनके आज करोड़ों चाहने वाले हैं ?

असली नाम था ‘शबाना रजा’

शबाना रजा ने जब फिल्मों में एंट्री की तो विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें एक नया नाम ‘नेहा’ दिया। फिर वह बॉलीवुड में इसी नाम से मशहूर हुईं। अजय देवगन और अरशद वारसी की साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ में नेहा दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आईं। तब खास बात ये थी कि इस फिल्म में उन्होंने अपना नाम नेहा ही रखा। इसके बाद नेहा साल 2000 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फिजा’ में नजर आईं। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘आत्मा’ के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। और फिर इसी साल उन्होंने मनोज बाजपेयी से शादी रचा ली।

मनोज बाजपेयी से की थी शादी 

जी हां, ये बात कम ही लोगों को पता है कि मनोज बाजपेयी और नेहा पति-पत्नी हैं। शादी के बाद  उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। शादी के बाद नेहा का हुलिया ही बदल गए। उन्होंने अपने बाल छोटे कर लिए। उनके इस रूप को देखकर हर कोई हैरान है। नेहा अब अपना परिवार संभालती हैं और उनकी एक बेटी भी हैं। एक तरफ जहां मनोज बाजपेयी बॉलीवुड का एक चमकता सितारा बन गए हैं वहीं नेहा की चमक गृहस्थी संभालते हुए फीकी पड़ गई है। नेहा अब लाइम लाइट से दूर रहती हैं। वह कभी-कभार ही इवेंट्स में नजर आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *