50 साल पूरानी स्वर्गीय मदन मोहन जी की धुनों से बना, फिल्म ‘वीर जारा’ का संगीत

फिल्म ‘वीर जारा’ :

शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म ‘वीर जारा’ हिंदी सिनेमा की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। सरहदों से बंटे रिश्तों और एहसासों की इस खूबसूरत कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था । फिल्म में इसके कलाकारों के अभिनय और यश चोपड़ा के बेहतरीन निर्देशन के साथ ही इसके संगीत ने लोगों का मन मोह लिया। ये संगीत हिंदी सिनेमा में अपनी तरह का अनूठा प्रयोग रहा क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ कि किसी दिवंगत संगीतकार की अतीत में बनाई धुनों को उनके जाने के बाद किसी फिल्म के ओरिजनल संगीत में शामिल किया गया।

‘तेरे लिए’ को आखिरी सांस तक अपनी रिंगटोन बनाए रखा

स्वर्गीय मदन मोहन के इस संगीत ने फिल्म को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। जो लोग यश चोपड़ा को करीब से जानते  हैं, उन्हें पता होगा कि फिल्म का ‘तेरे लिए’ गाना उन्हें इतना पसंद था कि उन्होंने इसे आखिरी सांस तक अपनी रिंगटोन बनाए रखा।

इस तरह मदन मोहन की धुनों का इस्तेमाल किया, यश चोपड़ा ने 

यश चोपड़ा इस फिल्म में गुजरे जमाने के संगीत का इस्तेमाल करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अलग-अलग संगीतकारों के साथ लंबी बैठकें भी कीं लेकिन काम नहीं बना। संयोग की बात है कि उस समय यशराज फिल्म्स में बतौर सीईओ काम कर रहे मदन मोहन के बेटे संजीव कोहली ने यश जी से जिक्र किया कि उनके स्वर्गीय पिता कुछ बिल्कुल अनछुई धुनें छोड़ गए हैं और उनकी विरासत को घरवालों ने बहुत संभाल कर रखा है। यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने उन धुनों को सुना और तुरंत फैसला कर लिया कि ‘वीर जारा’ में उस्ताद मदन मोहन का संगीत ही इस्तेमाल किया जाएगा।

लता जी के लिए लिखे हुई संगीत को लता जी ने ही गाया

संजीव बताते हैं कि ”गाने रिकॉर्ड होने में पूरे साल भर का वक्त लगा था। वह कहते हैं, “यश जी इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थे कि फीमेल सॉन्ग्स सिर्फ और सिर्फ लता जी ही गाएंगी। इस बात से मैं रोमांचित था क्योंकि मदन जी ने ये सारी धुनें लता जी के लिए ही बनाई थीं और अगर इनको लता जी ने नहीं गाया होता तो बात अधूरी रह जाती। लेकिन इसी के साथ-साथ मैं चिंतित भी था कि मदन जी के लिए 30 साल बाद गाना लता जी को बड़ा चैलेंजिंग लगेगा। उस वक्त उनकी सेहत भी अच्छी नहीं रहती थी और लोग उनके बारे में जजमेंट पास करने में अनफेयर हो सकते थे। लेकिन  उन्होंने ऐसा गाया जैसा उनके अलावा दूसरा कोई गा ही नहीं सकता था। जब फिल्म ‘वीर जारा ’ का संगीत हिट हुआ तो संजीव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बताते हैं, “वीर जारा की बदौलत मेरी हर कल्पना एक ही झटके में पूरी हो गई। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी इस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल थे। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी इन धुनों पर एक बार फिर से नाचे और एक बार फिर उनके गाने चार्ट में लगभग पूरे साल टॉप पर रहे। आखिरकार मदन मोहन के संगीत ने कई लोकप्रिय पुरस्कार भी जीते।“

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *