माँ ने खोले काजोल के बचपन के राज़, कहा ” एक नहीं सुनती थी मेरी ”
एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा ने उनके बचपन को लेकर कई इंट्रेस्टिंग बातें कहीं है। उन्होंने कहा कि ”बचपन में काजोल तो उनकी सुनती ही नहीं थी। मां ने बताया की वो कैसे आवाज लगातीं और काजोल उन्हें नजरअंदाज करती थीं”।
एक प्रोमो शो के वीडियो में एक्ट्रेस तनुजा ने खोले बेटी काजोल के राज
काजोल ने अपने इंटाग्राम पर एक शो के प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो शिकायत करती नजर आ रही हैं। काजोल कहती हैं कि ‘‘उनकी मां बचपन में उन्हें डाटती थीं। जबकि तनुजा ने कहता हैं की बचपन में काजोल ने उनकी एक नहीं सुनी”। तनुजा ने 1973 में फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी से शादी की। उनके दो बच्चे थे, अभिनेता काजोल और तनीषा मुखर्जी। शोमू का 2008 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
मां तनुजा ने बताया निजी जिंदगी के बारे में
एक्ट्रेस काजोल की मां तनुजा ने काजोल के निजी जीवन के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि काजोल अपने बच्चों को अच्छा माहौल दे रही हैं। वहीं काजोल ने कहा था कि मेरी मां अद्भुत है। मैं उसके पालन-पोषण के लिए आभारी हूं।
फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर काजोल और अजय देवगन मिलेंगे
1995 की फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर काजोल और अजय देवगन की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। काजोल को हाल ही में तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर में देखा गया था, जो उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। कोजोल की ‘रेवती’ अपकमिंग फिल्म साल 2021 में नेटफ्लिक्स फिल्म त्रिभंगा में पर्दे पर काजोल को आखिरी बार देखा गया था। इस फिल्म में मिथिला पालकर और तन्वी आजमी ने एक्टिंग की थी। काजोल इन दिनों रेवती की अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी में काम कर रही हैं।