माँ ने किया पसंद और बेटे ने किया प्रोपोज़ , देखे कितनी अमजैंग है सचिन पिलगांवकर की लव स्टोरी : देखे Photos

बॉलीवुड, मराठी और टीवी के दिग्गज कलाकार सचिन पिलगांवकर ने कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी दिग्गज एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मराठी और टीवी इंडस्ट्री में खूब काम किया है। सुप्रिया  ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

https://hindi.news18.com/

आपको बता दे की दोनों हाल में बेटी श्रिया पिलगांवकर के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए। जहां दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई यादगार किस्से शेयर किए

https://hindi.news18.com/

सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन पिलगांवकर ने टीवी और फिल्मों में साथ काम किया। दोनों का टीवी शो ‘तू तोता तू मैना’ दूरदर्शन का सुपरहिट हुआ। सुप्रिया और सचिन की शादी को 38 साल हो गए हैं। यहां हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बतायगे

https://hindi.news18.com/

बता दे की सुप्रिया पिलगांवकर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि सचिन पिलगांवकर उन्हें कैसे प्रपोज किया। सुप्रिया ने कहा कि सचिन ने उन्हें एक फिल्म के सेट पर प्रपोज किया था। सचिन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे। सचिन की मां ने ही सचिन को उनसे शादी करने की सलाह दी थी।

गोद ली हुई बेटी के इस आरोप में फंसे थे सचिन-सुप्रिया, आज तक हैं परेशान - Entertainment AajTak

सुप्रिया पिलगांवकर ने कहा कि सचिन जब अपनी मराठी फिल्म ‘नवरी मिले नवरिआला’ के लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे, तब उनकी मां ने दूरदर्शन पर उनकी परफॉर्मेंस देखी और सचिन को सलाह दी कि वह उन्हें कास्ट करें।

https://hindi.news18.com/

एक्टर्स ने आगे ने कहा, “सचिन को इस फिल्म को बनाने की इच्छा थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक सही एक्ट्रेस खोजने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। इसलिए उन्होंने सभी को एक एक्ट्रेस खोजने का काम सौंपा।

गोद ली हुई बेटी के इस आरोप में फंसे थे सचिन-सुप्रिया, आज तक हैं परेशान - Entertainment AajTak

“उस दौरान, मैं मुंबई के दूरदर्शन चैनल पर एक छोटे से कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थी। मेरी सास शो देख रही थीं और उन्होंने मुझ पर ध्यान दिया और उन्होंने सोचा कि मैं लीड एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल फिट बैठती हूं। उन्होंने सचिन को मेरे बारे में बताया और वह अपनी मां से सहमत हो गए ।

https://hindi.news18.com/

फिर  “उन्होंने मेरा शो के क्रेडिट में देखा। इस दौरा उन्हें पता चला कि मैं गोवा से हूं। मेरी सासू मां ने सचिन को सलाह दी कि वह उनके लिए परफेक्ट मैच हैं। सचिन के दिमाग में बीज बो दिया गया था कि मैं उनकी परफेक्ट लाइफ पार्टनर बनूंगी।

https://hindi.news18.com/

फिर एक दिन “फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान कुछ भी नहीं था। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सचिन ने मुझे प्रपोज किया। वह परेशान फिल्म की शूटिंग के बीच प्रपोज करने को लेकर परेशान थे कि अगर मैंने उन्हें मना कर दिया तो फिल्म का क्या होगा, लेकिन बाद में उन्होंने प्रपोज किया और मैंने हां कह दिया।

https://hindi.news18.com/

सुप्रिया पिलगांवकर ने ये भी बताया कि उनके पैरेंट्स मान शादी के लिए मान नहीं रहे थे, क्योंकि उन्हें फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स पर भरोसा नहीं था। लेकिन सचिन ने उन्हें बताया कि वह ‘नदिया की पार’ जैसी फैमिली में फिल्म में काम कर चुके हैं। इसके बाद ही वह दोनों की शादी के लिए तैयार हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *