बॉलीवुड में असल जिंदगी की प्रेम कहानियों पर कुछ ऐसी फिल्में बनीं , जिन्होंने दी प्यार को नई परिभाषा

जब किसी को इश्क की बिमारी होती है तो उसे दुनिया में प्यार के अलावा कुछ और नहीं दिखता।  रियल लाइफ में भी कुछ ऐसी लव स्टोरीज रहीं, जिन्हें पर्दे पर दिखाए बिना डायरेक्टर रह नहीं पाए। असल जिंदगी की ये प्रेम कहानियां जब पर्दे पर आईं, तो लोगों के दिलों को छू गई।

With so many options available, it can be difficult to choose the perfect gift for your significant other. To help you out, we have put together a comprehensive guide to Valentine's Day gifting
https://www.news18.com/

बता दे की फिल्म 2 स्टेट्स चेतन भगत और उनकी पत्नी अनुष्का भगत की लव स्टोरी पर बेस्ड है। चेतन भगत की इसी नाम से एक किताब भी खूब पॉपुलर हुई थी। जब किताब को लोगों ने पसंद किया तो चेतन भगत ने इस पर फिल्म बनाने का सोचा। फिर  इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

2 States.jpg
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9F%E0%A5%82_%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B8_%28%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%AE%29

अगली फिल्म अमिताभ बच्चन और रेखा की अधूरी प्रेम कहानी को बयां करती है। इस फिल्म में रेखा और अमिताभ मिल नहीं पाते और रियल लाइफ में भी उनकी कहानी कुछ ऐसी ही है। इस फिल्म को देखने के बाद लोग यही कहते हैं मानो सभी किरदार अपनी-अपनी जिंदगी को जी रहे हों। इस फिल्म में जया बच्चन भी थीं।

valentines day 2023 silsila to padman movies made on real life love story Valentines Day 2023: जब रियल लाइफ से उठकर पर्दे पर दिखीं असल जिंदगी की ये प्रेम कहानियां, जीत लिया दर्शकों का दिल 
https://www.abplive.com/

 

यह फिल्म हर उस शख्स के लिए मिसाल है, जो अपने प्यार के लिए कुछ कर गुजरने का दावा करता है। इस फिल्म में जब दशरथ मांझी की पत्नी की पहाड़ पार करते समय गिरने से मौत हो जाती है, तो वह पहाड़ का सीना चीर कर रख देता है, जो उसकी मोहब्बत की राह में आ खड़ा हुआ था। इस फिल्म में नवाजुदीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

फिल्म (रिव्यू) : पहाड़ से भी बुलंद इरादों की फिल्म है 'मांझी : द माउंटेन मैन'
https://zeenews.india.com/

इस फिल्म में तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हैं कि उसके लिए सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार कर देते हैं। इस आविष्कार के बाद वे देश नहीं बल्कि दुनिया भर में ‘पैडमैन’ के नाम से फेमस हो जाते हैं। 2016 में मुरुगनाथम को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड भी मिला था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आए थे।

पैडमैन film-review-padman-hindi
https://hindihaat.com/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *