फिल्म ‘विवाह’ से फेमस हुई ये एक्ट्रेस, स्टाइल और फैशन में नहीं है किसी से कम
सीमा बिस्वास रियल लाइफ में हैं काफी स्टाइलिश :
फिल्म ‘विवाह’ साल 2006 में रिलीज हुई थी।इस फिल्म का हर एक किरदार काफी फेमस था। लीड रोल में भले ही अमृता राव थीं, लेकिन फिल्म में उनकी चाची जी यानी कि रमा भी लाइमलाइट लूटने में कम नहीं रही।बता दें कि रमा यानी कि सीमा बिस्वास रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। उनका स्टाइल और फैशन देख फैन्स भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
स्टाइल और फैशन देख फैंस ने किया कमेंट
बता दें कि सीमा बिस्वास सोशल मीडिया पर अपने रियल नाम से नहीं हैं। उनके फैन पेज पर उनकी ये तस्वीर देख फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। उनका ये स्टाइल और फैशन देख एक फैन ने कमेंट किया की क्या बात है आप तो काफी यंग हैं,तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा यकीन ही नहीं हो रहा कि आप इतनी स्टाइलिश होंगी।
अन्य भाषाओं में की बड़ी फिल्मे
काम की बात करें तो सीमा बिस्वास अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुकी हैं। ‘बैंडिट क्वीन’, ‘वॉटर’, ‘विवाह’, ‘एक हसीना थी’, ‘सिटी ऑफ गोल्ड’, ‘पतंग’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘भूत’, ‘बच्चन पांडे’, ‘डाकनेस विजिवल‘ जैसे की अन्य भाषाओं में भी वे बड़ी फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन फिल्म विवाह में उनका रमा का करिदार कोई भी नहीं भुला सकता।