लगातार 11 फ्लॉप फिल्में करने के बाद जब अमिताभ ने बनाया बॉलीवुड छोड़ने का मन , तो किस्मत ने पलटी बाज़ी और बन गए सुपरहीरो
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं, और यही वजह भी है कि वह 80 साल की उम्र में भी लगातार फिल्में कर रहे हैं। वह पिछले 54 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं, हालांकि आज जिस मुकाम पर अमिताभ हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई संघर्षों का सामना भी करना पड़ा है।

बता दें, बॉलीवुड में अमिताभ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनका शुरुआती फिल्मी करिअर फ्लॉप फिल्मों से भरा पड़ा था, लगातार 11 फ्लॉप फिल्में करने के बाद तो एक बार अमिताभ बॉलीवुड छोड़ने तक का मन बना चुके थे, तभी उनके जिंदगी को संवारने के लिए एक शख्स ने उम्मीद जगाई और देखते ही देखते अमिताभ सुपरस्टार बन गए। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान थे।

आपको बता दे की अपने एक इंटरव्यू में सलीम ने फिल्म ‘जंजीर’ से जुड़ी एक कहानी शेयर की। सलीम ने बताया कि जब उन्होंने और जावेद अख्तर ने फिल्म ‘जंजीर’ की पूरी कहानी लिख ली, तो उसके बाद स्टार कास्ट पर बात आई, जिसके बाद इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र, देव आनंद और दिलीप कुमार के पास ये स्क्रिप्ट गई और किसी न किसी वजह से उन सभी से फिल्म करने से इनकार कर दिया।

सलीम कहते हैं कि अमिताभ लगातार 11 फिल्में फ्लॉप देने के बाद बॉलीवुड छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन उन्हें पता था कि अमिताभ ने खराब फिल्में की हैं, एक्टर वो बहुत अच्छे हैं। वह आगे बताते हैं कि उस दौर में जो भी थोड़ी मशहूर अभिनेत्रियां थीं वह अमिताभ के साथ काम करने को तैयार नहीं थीं, ऐसे में सलीम खान जया बच्चन के पास पहुंचे।

सलीम को उम्मीद थी कि जया अमिताभ के साथ काम करने को तैयार हो जाएंगी और जब जया ने फिल्म ‘जंजीर’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्होंने सलीम खान से कहा कि इसमें तो मेरे करने के लिए कुछ भी नहीं है। उसके बाद सलीम ने उन्हें सझाया कि इस फिल्म से अमिताभ का करिअर बदल सकता है, तब जाकर जया बच्चन ने इस फिल्म को करने के लिए हां कहा था।

आपको बता दे की फिर फिल्म बनी और बॉक्स ऑफिस पर छा गई, उसके बाद अमिताभ को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। ‘जंजीर’ के बाद अमिताभ ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और बॉक्स ऑफिस पर छाते चले गए।