क्या सच में लौट आयी है संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के रूप में उनकी दादी नरगिस , जाने क्या है दोनों की समानताए
दोस्तों , भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘मदर इंडिया’, ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’, ‘अंदाज’, ‘आवारा’, ‘बरसात’, समेत कई शानदार फिल्में शामिल हैं। भले ही वह आज वो हमारे बिच में नहीं हैं, लेकिन वह दिलों में जिंदा हैं आज हम आपको उनकी बड़ी पोती त्रिशाला दत्त के बारे में बाते जा रहे है , क्योकि सुनने में आया है की नरगिस की पोती उनकी तरह दिखती है , तो चलिए जानते है इस बात में कितनी सचाई है –
आपको बता दे की नरगिस ने अभिनेता सुनील दत्त से विवाह किया दिलचस्प बात यह है कि उनकी बड़ी पोती त्रिशाला दत्त में फैंस उनकी झलक देख रहे हैं। जी हां, संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने हाल ही में अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है। इसे देखते ही यूजर्स दादी-पोती की शक्ल मिलाने लग गए हैं। फैंस का कहना है कि त्रिशाला की सूरत अपनी दादी ( नरगिस ) से काफी मिलती- जुलती है।
पेशे से हैं साइकेट्रिस्ट-
आपको बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। यूएस में रहने वाली त्रिशाला दत्त फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बना रखी हैं। वह पेशे से एक साइकेट्रिस्ट हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर वह मेंटल हेल्थ, लाइफ स्टाइल और फैशन से जुड़ी पोस्ट शेयर करती हैं। उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता संजय दत्त के साथ भी कई तस्वीरें हैं। हाल ही में उन्होंने ऑरेंज कलर की ड्रेस में अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
रिलेशनशिप का किया खुलासा-
त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात करती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने रिलेशन को लेकर बात की थी। वर्ष 2019 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को खो दिया था। इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में उन्होंने शेयर किया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड की मौत के सदमे से निपटने के लिए उन्होंने चिकित्सक की मदद ली।