बॉलीवुड के जाने माने रैपर बादशाह करने जा रहे है दूसरी शादी , जाने आखिर कौन है उनकी होने वाली वाइफ : देखे Photos
बादशाह के गानों के बारे में सभी जानते हैं, पर उनकी निजी के बारे में फैंस को कम ही पता है। फेमस सिंगर को लेकर खबर आ रही है कि वे एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। वे लंबे समय से पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वे अपने रिश्ते को जिंदगी के अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं। मीडिया की माने तो वे इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे। बता दे की बादशाह की यह दूसरी शादी होगी।

बादशाह की पहली शादी जैस्मीन से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी भी है। रिपोर्ट के अनुसार, वे अप्रैल 2023 में ईशा रिखी से शादी कर सकते हैं। कपल के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि बादशाह को अपनी शादी के लिए शॉपिंग करते देखा गया था। सिंगर के कुछ करीब दोस्त ही उनकी शादी की योजना के बारे में जानते हैं।

बता दे की हालांकि, बादशाह ने शादी की खबरों का खंडन किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘डियर मीडिया, मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन यह बहुत बचकाना है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। आपको जो कोई इस तरह की जानकारी दे रहा है, उसे कोई बेहतर मसाला ढूंढना चाहिए।
