बॉलीवुड के जाने माने रैपर बादशाह करने जा रहे है दूसरी शादी , जाने आखिर कौन है उनकी होने वाली वाइफ : देखे Photos

बादशाह के गानों के बारे में सभी जानते हैं, पर उनकी निजी के बारे में फैंस को कम ही पता है। फेमस सिंगर को लेकर खबर आ रही है कि वे एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। वे लंबे समय से पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वे अपने रिश्ते को जिंदगी के अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं। मीडिया की माने तो  वे इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे। बता दे की बादशाह की यह दूसरी शादी होगी।

Rapper Singer Badshah Dating Punjabi Actress Isha Rikhi Amidst Separation Rumours With His Wife Jasmine
https://www.amarujala.com/

बादशाह की पहली शादी जैस्मीन से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी भी है।  रिपोर्ट के अनुसार, वे अप्रैल 2023 में ईशा रिखी से शादी कर सकते हैं। कपल के करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि बादशाह को अपनी शादी के लिए शॉपिंग करते देखा गया था। सिंगर के कुछ करीब दोस्त ही उनकी शादी की योजना के बारे में जानते हैं।

Rapper Singer Badshah Dating Punjabi Actress Isha Rikhi Amidst Separation Rumours With His Wife Jasmine
https://www.amarujala.com/

बता दे की हालांकि, बादशाह ने शादी की खबरों का खंडन किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘डियर मीडिया, मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन यह बहुत बचकाना है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। आपको जो कोई इस तरह की जानकारी दे रहा है, उसे कोई बेहतर मसाला ढूंढना चाहिए।

Rapper Singer Badshah Dating Punjabi Actress Isha Rikhi Amidst Separation Rumours With His Wife Jasmine
https://www.amarujala.com/

बता दे की बादशाह के साथ काम कर चुके एक पूर्व कर्मचारी ने शादी की खबर की पुष्टि की है। हालांकि, सिंगर की गर्लफ्रेंड का इस पर कोई बयान नहीं आया है।

PunjabKesari
https://m.nari.punjabkesari.in/

37 साल के बादशाह की गर्लफ्रेंड ईशा रिखी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं, जो चंडीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। उन्हें आपस में बातचीत से पता चला कि दोनों का फिल्मों और म्यूजिक को लेकर टेस्ट एक जैसा है। बात दें कि रैपर बादशाह का असली नाम प्रतीक सिंह सिसोदिया है।

PunjabKesari
https://m.nari.punjabkesari.in/

बता दें कि बादशाह ने साल 2012 में ईसाई रीति-रिवाजों से जैस्मीन से शादी की थी। फैंस उनकी पहली शादी के बारे में बहुत कम जानते हैं। दोनों 2017 में एक बच्ची के मम्मी-पापा बने थे, हालांकि रिश्ता बिगड़ने के बाद दोनों 2020 में अलग हो गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *