क्या आप जानते वो कौनसे कलाकार है जो साउथ फिल्मों में आवाज़ देने का काम करते है , नहीं तो जाने यहाँ

साउथ की फ़िल्में इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बानी  हुई हैं  ।  पुष्पा से शुरू हुआ यह सफर  KGF 2 तक आ पंहुचा  है।  सभी फ़िल्में बेशुमार कमाई कर बड़े- बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने में लगी  हैं । इसमें 3 फ़िल्में तो खास बन गई हैं जिसमे  RRR  भी शामिल है।

लेकिन क्या आपने  कभी  सोचा कि यह साउथ के सितारे हिंदी तो बोल ही  नहीं पाते हैं , या बोलते हैं तो उतनी  अच्छी नहीं जिससे दर्शक को फिल्म देखने में मजा आये और वह दीवाना हो जाए उनका ।

इन सबके  पीछे जो लोग हैं आज हम आपको  हम उनके बारे में बताते हैं जिनकी वजह से साउथ की फ़िल्में सुपर  हि’ट हो रही हैं । किसी भी फिल्म में हीरो के डायलॉग और उनकी आवाज सुनकर ही उनसे प्रभावित होते हैं।

ऐसे में कई साउथ स्टार्र  की हिंदी में फिल्मों की  सफलता के पीछे कुछ डबिंग आर्टिस्ट हैं जो  इनमे तो कुछ हिंदी फिल्मों के चर्चित नाम भी हैं।

दक्षिण भारतीय फिल्मों का  हिंदी डबिंग का चलन  शुरू होने के बाद बिहार-यूपी जैसे हिंदी भाषा   क्षेत्रों के लोग भी इन फिल्मों के दीवाने से  हो गए है ।

लेकिन साउथ की फिल्मों को नॉर्थ में रोमांचक  बनाने में इन फिल्मों के हिंदी डबिंग आर्टिस्ट का भी बड़ा हाथ  होता है.।   इन्हीं की वजह से   साउथ की फिल्में साउथ के साथ-साथ पूरे देशभर में पर्सिद  हैं.

महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, रामचरण और यश की आवाज समझकर आप जिसे  सुनते आए हैं । आपमें में से हो सकता है कुछ लोग जानते भी होते की इन साउथ फिल्मों में अभिनेता ने खुद अपनी आवाज नहीं दी है। इसके लिए डबिंग आर्टिस्ट की सयहता  ली गई जिन्होंने आज फिल्मों को देश भर में सुपरहिट करा दिया है ।

संकेत म्हात्रे

इस लिस्ट में हम शुरुआत करते हैं उस कलाकार के नाम से जिन्होंने साउथ के कई स्टार्स को अपनी आवाज देने का काम ही नहीं  किया है बल्कि उनको लोकप्रिय भी किया है , जी हां संकेत म्हात्रे जिन्होंने केवल साउथ की ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों की भी डबिंग किया है ।

वे देश के  मशहूर डबिंग आर्टिस्ट हैं। संकेत साउथ की हिंदी डबिंग फिल्मों को सबसे ज्यादा आवाज देने  हैं। इनकी आवाज को अल्लु अर्जुन,  और महेश बाबू की आवाज माना जाता है।

इनकी आवाज अल्लू अर्जुन पर सबसे अधिक मेल  कहती  है। यही नहीं संकेत कई एनिमेटेड फिल्मों को भी अपनी आवाज दिया करते  हैं।  संकेत ने हाल ही में आई फिल्म ‘मास्टर’ में थलापति विजय को अपनी आवाज दी थी ।

सचिन गोले

इसके बाद नाम आता है उस लॉकपिय्र  आर्टिस्ट का जिनकी आवाज ने इस वक्त पूरे देश का दिल जीत रखा है। जी हां सचिन गोले ही  है  जिन्होंने रॉकी भाई यश की फिल्म KGF में अपनी आवाज दी है।

यही नहीं उन्होंने कई साउथ फिल्मों को अपनी आवाज से नवाजा  है । उनकी आवाज सबसे अधिक KGF स्टार यश पर मेल खाया   करती है। उन्होंने यश की कई फिल्मों को अपनी आवाज दी है, इसमें सबसे चर्चित फ्लिम  केजीएफ है जो इन दिनों दुनिया भर में धूम मचा रही है।

विनोद कुलकर्णी

विनोद कुलकर्णी एक बड़े वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने  कई साउथ फिल्मों को अपनी आवाज दी है। साउथ कॉमेडियन ब्रह्मानंदम पर इनकी आवाज बहुत  मैच करती है। लोग इनकी आवाज को बहुत  पसंद करते हैं।

शरद केलकर

डबिंग आर्टिस्ट की बात हो और सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली का जिक्र न हो तो कैसे हो सकता है., Bahubali में प्रभास के डायलॉग और उनको आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर ही थे जिसने फिल्म को लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली है ।

शरद की ही दमदार आवाज ने प्रभास के राजा वाले किरदार  में जान डाली दी  थी जिसको सुनकर बिलकुल भी इस बात का अंदाजा  नहीं हुआ था. बाद में जब इस बात का खुलासा हुआ तो लोग हैरान रह गए थे।

श्रेयस तलपड़े

इस अभिनेता और आर्टिस्ट का नाम तो भुला ही नहीं जा सकता क्योकि   दुनिया भर में धूम मचाने वाले पुष्पा राज को फिल्म में श्रेयस ने ही आवाज दी है। मैं फ्लॉवर नहीं फा’यर है.. झुकेगा नहीं सा’ला, यह डायलॉग जब आपने सुन तो आपको लगा होगा कि अल्लू अर्जुन ने क्या डायलॉग मा’रा है।

लेकिन हकीकत  में इस दमदार आवाज और जादू के पीछे तो श्रेयस तलपड़े की आवाज थी।  श्रेयस ने पुष्पा में अल्लू अर्जुन की आवाज डब की थी जो आज भी  बच्चे- बच्चे की जुबान पर चढ़ गई है ।

ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर साउथ फिल्म की सही डबिंग न हो तो क्या दर्शक फिल्म को इतना प्यार दे पाएंगे  क्या ?  प्र्तेक  फिल्म के साथ यह सबसे महत्वपूर्ण होता है और फिल्म की अपार सफलता में आवाज और डायलॉग का काफी अहम रोल होता है , जो परतेक फ्लिम में जान डालने का काम करते है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *