जाने राजेश खन्ना और उनके अफ़्रीकी हाथी के बाल के कड़े की खास बात , जिसके पीछे है लम्बी और रोचक कहानी

बॉलिवुड एक्टर राजेश खन्ना को आज भी बच्चा- बच्चा जानता है । राजेश खन्ना ने काफी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री मीन काम किया है और दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बनाई है। दर्शकों ने भी राजेश पर खूब प्यार लुटाया और उनकी फिल्मों को सफल बनाकर राजेश को भी सुपरस्टार बना दिया। यह केवल एक मात्र ऐसे एक्टर थे जिन्होंने अपने  फिल्मी करियर में बेशुमार दौलत इज्जत और शोहरत कमाई और जीते जी तो ऐशो आराम से जीवन  जिया ,  वही मरने के बाद इनकी अंतिम यात्रा भी काफी शान से निकली गई थी ।

आज राजेश खन्ना हमारे बीच भले ही नहीं रहे है लेकिन दर्शक आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं जितना इस वक्त उनको मिलता था ।  जहां राजेश को उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता था वहीं राजेश अपनी रईसी के लिए खूब चर्चित थे। राजेश हमेशा से ही एक आलीशान जिंदगी जीते थे।

अपनी मेहनत से ही राजेश खन्ना ने दर्शकों के दिलो पर राज किया था । वहीं राजेश के शौक सबसे हटकर थे , जिनके बारे में जानकर भी हर कोई हैरान  रह जाता था । आपको बता दे कि  राजेश ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्र को भी घर गिफ्ट किया था। वहीं उनका बंगला आशीर्वाद भी बेहद आलीशान था। 

राजेश खन्ना की एक बात उनको सबसे अलग करती है वो अपने स्टाफ को हमेशा खुश रखते थे। वे अपने नौकरों को भी महंगे महंगे उपहार दिया करते थे  । आपको बता दे की  सलमान के पिता सलीम खान भी बता चुके हैं कि राजेश का दिल बहुत बड़ा था और वे अपने नौकरों को गाड़ी और घर गिफ्ट में देते थे। नौकरों के अलाव भी वे कई लोगों को कॉस्टली cars   गिफ्ट  दिया करते थे ।  कहा जाता है की राजेश  खन्ना को पार्टी करने का बहुत शोक था । उनके घर पर हर शाम पार्टी होती थी और इस पार्टी में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होती थी।

हाथ में ये खास कड़ा पहनते थे 

राजेश  खन्ना  की फिल्मों में एंट्री 1966 में पहली बार फिल्म आखिरी खत से हुई थी। इस दौरान इनकी उम्र महज 23 साल की थी। 1969 में रिलीज हुई फिल्म आराधना के बाद दो रास्ते फिल्म की कामयाबी ने इनको ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। फिर क्या था आगे से आगे फिल्म इंडस्ट्री को अपने नाम से चमकाने लगे । विलास घाटे राजेश खन्ना के सबसे बड़े फैन हैं। विलास ने ही बताया था कि राजेश अफ्रीकी हाथी के बाल से बना हुआ कड़ा पहना करते थे । उस समय ऐसी चीजों पर बैन नहीं था। कहा जाता है वो कड़ा उनके करियर का सबसे अच्छा साथी था , उसको पहने के बाद ही उनकी हर फिल्म हिट हुई थी ।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *