एक हसीन अदाकारा जिनकी पर्सनल लाइफ बन गई एक रहस्य , जाने काजल की लाइफ से जुड़े कुछ किस्से

वो खूबसूरत खूबसूरत एक्ट्रेस, जिनकी पहली फिल्म से ही इनकी अदाओं और सुंदरता के चर्चे अखबारों की सुर्खियां बन गई थीं, जो फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद भी, बड़े डायरेक्टर की फिल्म से लॉन्च हुईं और अपनी पहली ही फिल्म से स्क्रीन पर छा गई।

Kajal Kiran movies, filmography, biography and songs - Cinestaan.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी इस फिल्म में काम करने के लिए ये स्कूल बंक करके शूटिंग पर जाया करती थीं, और अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं इस अभिनेत्री को फिल्म समीक्षकों ने हिट फिल्म की फ्लॉप हीरोइन का तमगा दे दिया था। कौन थीं ये रहस्यमय अदाकारा और क्यों बेहद अजीब रहे रही इनकी जिंदगी आज बात बारे में

Indian Bollywood film actress, Kajal Kiran, India, Asia Stock Photo - Alamy

आपको याद है यह  गाना  हाय अल्लाह ये लड़का कैसा है दीवाना’, इस गाने में दिखने वाली अदाकारा काजल ही है। काजल बॉलीवुड की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती थी। उनका बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने यहां एंट्री ली और कई फिल्में की। 80 के दशक की एक हसीन अदाकारा काजल किरण। वह एक्ट्रेस जिन्हें टैलेंटेड और खूबसूरत होने के बावजूद कभी वह मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसकी वह हकदार थीं। काजल ने अपने 13 साल के छोटे करियर में लगभग 40 फिल्में की और फिर खामोशी से फिल्मी दुनिया को अलविदा कह गईं।

28 Kajal Kiran ideas | hindi film, vintage bollywood, indian actresses

काजल किरण का जन्म 18 अक्टूबर 1958 में मुंबई में हुआ था। इनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था, लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम बदल दिया गया। इनका परिवार एक मिडिल क्लास महाराष्ट्रीयन परिवार था। काजल किरण के मम्मी-पापा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि एक तो वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नहीं थे और दूसरा काजल भी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी गोपनीय रखती थीं और इनके बारे में ज्यादातर कहानियां और किस्से ही सामने आते रहे हैं।

Kaajal Kiran - IMDb

काजल किरण अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं और उनके दो छोटे भाई भी थे। इनकी माता-पिता चाहते थे कि काजल पढ़-लिखकर डॉक्टर बनें लेकिन इनका मन तो एक्टिंग में लगता था, बचपन से ही बनने का सपना देखा करती थीं।

Bollywood Movie Actress Kajal Kiran Biography, News, Photos, Videos | NETTV4U

बता दे की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही कुछ दोस्तों के कहने पर काजल किरण ने अपने फोटोशूट कराए और कई कास्टिंग डायरेक्टर्स को भेज दिए। कुछ दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा। उन्होंने कई स्टूडियो के चक्कर भी लगाए और कई फिल्मों के लिए मेकर्स से मुलाकात भी की।

तभी उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर नासिर हुसैन से हुई। नासिर साहब उनसे मिलकर काफी इंप्रेस हुए। उनका स्टाइलिश अंदाज, खूबसूरत आंखें और बात करने के तरीका, सबकुछ फिल्ममेकर को भा गया और उन्होंने काजल को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया।

Kajal Kiran - Biography, Height & Life Story | Super Stars Bio

बता दे की यह फिल्म थी ‘हम किसी से कम नहीं’ फिल्म में काजल के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे। ये साल था 1977 का। इस समय काजल स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। नासिर हुसैन ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में काजल को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी और काजल रातों-रात स्टार बन गई।

दरअसल, जब काजल किरण ‘हम किसी से कम नहीं’ की शूटिंग कर रही थीं तब निर्देशक नासिर हुसैन ने फिल्म रिलीज होने तक कोई और फिल्म साइन नहीं करने के लिए उनसे कहा था।

Kajal Kiran / Yogita Bali / Mausumi Chatterji / Rekha> 70s Top Heroin,... - Kajal Kiran / Yogita Bali / Mausumi Chatterji / Rekha> 70s Top Heroin,

बता दे की इस कारण अन्य फिल्ममेकर्स ने उनसे दूसरी फिल्मों के लिए संपर्क ही नहीं किया, क्योंकि उन्हें मालूम था किरण और हुसैन के बीच एक 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है तो फिलहाल वह किसी और के लिए काम तो करेंगी ही नहीं।

इस तरह काजल के हाथ से ‘बालिका वधू’ और ‘अंखियों के झरोखों से’ जैसे फिल्में निकल गईं, जिसका इन्हें बहुत अफसोस हुआ।

28 Kajal Kiran ideas | hindi film, vintage bollywood, indian actresses

 

बता दे की काजल किरण की आखिरी फिल्में ‘दीवाने’, ‘कुर्बानी रंग लाएगी’, ‘राजू दादा’, ‘आखिरी संघर्ष’ रहीं, जो इनके संन्यास लेने के बाद के अगले कुछ सालों तक रिलीज होती रहीं। 1997 की आखिरी फिल्म रिलीज हुई उसका नाम था ‘आखिरी संघर्ष’। इसे इत्तेफाक कहें यह किस्मत का खेल काजल किरण का पूरा करिए संघर्ष करता रहा और ‘आखरी संघर्ष’ इनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।

अपनी पर्सनल लाइफ को तो उन्होंने पूरी जिंदगी में बिल्कुल सीक्रेट रखा और लो प्रोफाइल ही रखा। वह कभी भी अपने निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किए और न ही इस बारे में मीडिया से बात करतीं और ना ही किसी से साथी कलाकार से। उनकी निजी जिंदगी बहुत ही रहस्यमयी है।

Kajal Kiran

उनके माता-पिता उनके परिवार के भी बारे में किसी को बहुत ज्यादा नहीं जानकारी थी। कहते हैं उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेने के बाद शादी कर ली थी।

NAKARAJAN: KAJAL KIRAN , HINDI ACTRESS BORN 1958 OCTOBER 18

लोग ये जानते हैं कि पता था उनके पति एनआरआई हैं, लेकिन ये शादी कब और कहां हुई। यह कोई नहीं जानता। कहा जाता है कि शादी के बाद यह तुरंत नीदरलैंड चली गईं, जहां इनके दो बच्चे हुए। लेकिन इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली । फिल्मों से संन्यास लेने के बाद उन्हें किसी भी फिल्म में पार्टी यह सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया। मानो जैसे वह गायब हो गई हो।

.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *