क्या आप जानते है वो कौनसे इंडियन फ़िल्म स्टार्स है ,जिन्होंने अपने सिद्धांतों के लिए ठुकरा दिए करोड़ों के विज्ञापन : जाने आखिर क्यों ?
जैसा की आप सभी जानते हैं कि फ़िल्मों के अलावा फ़िल्म स्टार्स विज्ञापनों या ब्रांड एंडोर्समेंट के ज़रिए भी करोड़ों रुपए कमाते हैं । ब्रांड एंडोर्समेंट की बात की जाए, तो इनमें ग्रूमिक प्रोडक्ट (जैसे परफ़्यूम और शेविंग क्रीम) से लेकर गुटखा बेचने वाली आदि कम्पनियाँ शामिल है , जिनके विज्ञापनों में कई बड़े सेलिब्रिटिज़ को आप देखते है । इनमें बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारत व तमाम फ़िल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटिज़ शामिल हैं।
अब आपके मन में एक बात जरूर आती होगी की फ़िल्म स्टार्स सिर्फ़ पैसा कमाने के लिए तंबाकू व शराब बेचने वाली कंपनी तक को प्रमोट करते है । लेकिन सभी स्टार्स ऐसे नहीं होते है जो रुपयों के लिए गलत का साथ दे । इन विज्ञापनों में वे भारतीय अभिनेताओं भी है , जिन्होंने अपने सिद्धांतों व आत्मसम्मान के लिए करोड़ों के विज्ञापनों को ठुकरा दिया था । तो चलिए जानते है वो कौन – कौन से स्टार्स है –
करीना कपूर –
बॉलीवुड की पु ( करीना कूपर ) को बच्चा – बच्चा जानता है । आपको बता दे की – करीना कपूर पोलट्री प्रोडक्ट के विज्ञापनों को करने से मना कर चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, उनके पास एक पॉपुलर पोलट्री प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से विज्ञापन के लिए करोड़ों का ऑफ़र आया था, लेकिन करीना ने मना कर दिया था। इसके वजह थी की वो नॉन वेजिटेरियन से वेजिटेरियन बन चुकी हैं।
अमिताभ बच्चन –
महानायक के नाम से जाने-माने अमिताभ बच्चन ने पेप्सी के विज्ञापन करना बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार – उन्होंने ये कहा था कि एक बार उनका सामना जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक छोटी स्कूली छात्रा से हुआ था, जो ये कह रही थी कि वो इस कोल्ड ड्रिंक का प्रचार क्यों कहते हैं, जिसे हमारी टीचर ने ज़हर कहा है। वो उस वक़्त उसका तुरंत जवाब तो नहीं दे पाए, लेकिन उन्हें इसका एहसास ज़रूर हुआ।
साई पल्लवी-
साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी भी उन तमाम फ़िल्म स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने सिद्धांतोंं के खिलाफ़ जाकर फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों को करने से मना किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें एक फ़ेयरनेस क्रीम कंपनी के तरफ़ से दो करोड़ रुपए का ऑफ़र हुआ था, लेकिन उन्होंने इस डील को ठुकरा दिया था। इसका कारन पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा था कि, ”मैं फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं कर सकती, मैं भारतीय हूं और मेरा रंग सही है। अफ्रीकियों का भी अपना रंग है और वे सुंदर हैं। इस तरह के विज्ञापन लोगों खासकर महिलाओं को गलत संदेश देते हैं, इसलिए मैं ऐसे किसी भी विज्ञापन का हिस्सा बनना नहीं चाहती हैं।”
रणदीप हुड्डा –
आपको बता दे की बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को करने से मना कर दिया था । क्योकि इस पर रणदीप हुड्डा का कहना हैं कि, “भारत में गोरा होने का जुनून सवार है, जबकि पूरी दुनिया सूरज की रोशनी तले टैन होती है. मुझे लगता है कि पुरुषों को टॉल, डार्क और हैंडसम होना चाहिए, न कि टॉल, फ़ेयर और हैंडसम”।
जॉन अब्राहम –
इस लिस्ट बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल है , जो दूसरों को फ़िट रहने का संदेश देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक , जॉन अब्राहम को कई बार तंबाकू व अल्कोहल कंपनियों से विज्ञापनों का ऑफ़र आ चुका है, लेकिन उन्होंने वो विज्ञापन नहीं किए । आपको बता जॉन अब्राहम बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट फ़ॉलो करते हैं।
अल्लू अर्जुन-
पुष्पा के नाम से जाने – माने वाले अल्लू अर्जुन ने तंबाकू कंपनी के विज्ञापन को करने से मना कर दिया था। जानकारी के अनुसार, उन्होंने इसका कारन बताया कि ये एक ग़लत मिसाल कायम करेगा और प्रशंसकों को गुमराह करेगा ।
रणबीर कपूर-
रणबीर कपूर भी फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों को करने से मना कर चुके हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे उत्पाद नस्लवाद को प्रमोट करते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो उन्होंने क़रीब 9 करोड़ की फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापन की डील ठुकरा दी थी।
कंगना रनौत –
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी फ़ेरयनेस क्रीम के विज्ञापनों को करने से मना कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें एक फ़ेयरनेस क्रीम कंपनी की तरफ़ से 2 करोड़ रुपए की डील ऑफ़र हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने नैतिक मूल्यों के खिलाफ़ जाकर ये विज्ञापन नहीं किया।
तापसी पन्नू-
आपको बता दे की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने गोरेपन का विज्ञापन करने वाले हर प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर रखती हैं। तापसी ने बताया कि मार्च, 2017 में जयपुर के एक इवेंट में उन्हें पोज देकर कुछ फोटो क्लिक करवानी थी। जिसके बैकग्राउंड में फेयरनेस ब्रांड से जुड़ी एक कंपनी का प्रचार था। यह जानने के बाद उन्होंने इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया। तापसी का मनाना है कि गोरेपन का विज्ञापन करने वाले प्रोडक्ट्स का हिस्सा बनना नस्लवाद को बढ़ावा देने के समान है। इसलिए उन्होंने तय किया है कि वे गोरेपन को किसी भी सूरत में बढ़ावा नहीं देंगी।
सुशांत सिंह राजपूत-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही इस दुनिया से जा चुके है , लेकिन उन्होंने भी फ़ेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों को करने से मना कर दिया था। इसके लिए उन्हें 15 करोड़ की डील ऑफ़र हुई थी। लेकिन अपने नैतिक मूल्यों के आगे उन्होंने इस बड़ी राशी को तुच्छ समझा , और कंपनी को मना कर दिया ।
अनुष्का शर्मा –
विराट कोहली की पत्नी , अनुष्का शर्मा ( बॉलीवुड एक्ट्रेस ) भी फ़ेरयनेस क्रीम के विज्ञापनों को करने से मना कर चुकी हैं। साल 2015 में अनुष्का शर्मा ने फेयरनेस क्रीम का एड यह कहकर मन्ना किया था कि मैं ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं कर सकती हूं, जो समाज में नस्लवाद को बढ़ावा देने का काम करते हैं।